PM Kisan 14th Installment : देश के साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा देशभर के साढ़े आठ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। इससे किसानों के चहरे पर खुशियों की लहर दौर आई है।
हालांकि इस बार भी आशंका जताई जा रही है कि 13वीं किस्त की तरह पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) का पैसा भी कई किसानों के खाते में नहीं आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए लाभार्थी किसानों के पात्रता में कुछ किया था।
ऐसे किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार ने इसकी पात्रता में बदलाव करते हुए लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी (eKYC) के साथ-साथ भू सत्यापन को अनिवार्य कर दिया था। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी और भू-सत्यापन नहीं करवाया है उनके खाते में 14वीं किस्त का पैसा नहीं आया है।
इन किसानों को नहीं मिलेगा पैसा
किसी कारण से अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी (eKYC) नहीं करवा है तो आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के जरीए अपना ई-केवाईसी की करा सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑफलाइन तरीके से भी अपने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं ऐसे जानें
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आपके खाते में 14वीं किस्त के पैसे आएगी या नहीं। इसके लिए आप बड़ी आसानी से पीएम किसान लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। घर बैठे भी बड़ी आसानी से आर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अपना स्टेटस ऐसे चेक करें
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। यहां जाने के बाद होम पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर डालकर अपना स्टेटस देख सकते हैं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें