PM Kisan 14th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (PM Kisan Scheme) का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। प्रधानमंत्री ने एकसाथ सभी लाभार्थी किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ये पैसे ट्रांसफर की। इसके साथ देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये पहुंच गए हैं।
आपको बता दें कि देशभर के किसानों का लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार था और उनका ये इंतजार उस वक्त खत्म हुआ है जब देशभर के किसान खरीफ फसल धान की रोपाई में व्यस्त हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है।
मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत करीब 18 हजार करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है।… pic.twitter.com/ibHePj4tsm
---विज्ञापन---— BJP LIVE (@BJPLive) July 27, 2023
केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का जिन किसानों को लाभ मिला है, उनका नाम पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर भी जारी कर दिया गया है। जहां आप लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- यहां ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक वेबपेज खुलेगा। जहां आपको राज्य, जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
- यहां एक लिस्ट खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
- लिस्ट में आपका नाम है तो खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये आएंगे।
आपका बता दें कि इस लिस्ट में उन लाभार्थी किसानों के नाम नहीं हैं जिन्होंने अबतक अपना ई-केवाईसी, भू-सत्यापन या फिर दोनों नहीं कराया है। ऐसे में अगर आपका भी इस सूची में नाम नहीं है और आपने भी अबतक अपना ई-केवाईसी या भू-सत्यापन नहीं कराया है तो जल्द ही आज ही इस पूरा कर लें। इसे आप ऑनलाइन, ऑफलाइन में से किसी भी मोड में कर सकते हैं।
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- यहां आपको किसान कॉर्नर के विकल्प पर eKYC का लिंक दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को आपको भरना होगा।
- तमाम जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप सब्मिट पर क्लिक करेंगे आपकी केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
लिस्ट में नहीं है नाम तो जल्द करें ये काम
अगर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपने ई-केवाईसी व भू-सत्यापन दोनों करा रखा है, इसके वाबजूद आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में नहीं है तो आप तुरंत अपने जिले के संबंधित नोडल अधिकारी से संपर्क कर लिस्ट में नाम नहीं आने का कारण जानकर अधूरे प्रोसेस को पूरा कर लें। इतना ही नहीं अगर लगातार दो लाभार्थी किस्तों की लिस्ट में आपका नाम नहीं आ रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर अपनी समस्याओं के बारे में बात कर जानकारी हांसिल कर सकते हैं।
आपको बता दें, 14वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या फिर शिकायत है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप किसान निधि की ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी अपनी समस्या और शिकायत के बारे में मेल कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहा पढ़ें