Internship Scheme Online Registration Last Day: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 से जुड़ने का आज आखिरी मौका है, देखिए कहीं मौका हाथ से छूट न जाए। आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है तो जल्दी से pminternship.mca.gov.in पर लॉगइन करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
इस योजना को लागू करने का सरकार का लक्ष्य अगले 5 सालों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराना है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने इस स्कीम का लॉन्च किया है और स्कीम के तहत हर महीने 5000 रुपये इंटर्नशिप मिलेगी। एक उम्मीदवार अधिक से अधिक इंटर्नशिप के 5 ऑप्शन चुन सकता है।
यह भी पढ़ें:PMJAY Scheme: 5 लाख का इंश्योरेंस फ्री कैसे मिलेगा? जान लें आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए योग्यताएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रेगुलर डिग्री कोर्स कर रहे नौजवान पात्र नहीं हैं। ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कर रहे नौजवान अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के पास रेगुलर नौकरी नहीं होना चाहिए। चाहिए। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य (स्वयं/पति/पत्नी/माता-पिता) की एनुअल इनकम 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। न ही परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी होनी चाहिए।
आवेदक हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल या ITI पास होना चाहिए। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या BA, BSC, BCOM, BCA, BBA, BPHARMA आदि की डिग्री होनी चाहिए। इंटर्न को देश की शीर्ष कंपनियों में 12 महीने तक काम करने का अवसर मिलेगा। उन्हें सरकार से 4500 रुपये और उद्योग से 500 रुपये मासिक आय प्राप्त होगी। स्कीम के तहत प्रत्येक इंटर्न प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज के लिए पात्र होगा। केवल भारतीय ही स्कीम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें:कनाडा के वीजा को लेकर झटका, जानें भारतीयों पर फास्ट-ट्रैक VISA प्रोग्राम खत्म होने से क्या असर पड़ेगा?
स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
pminternship.mca.gov.in पर जाएं। रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन में उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर बायोडाटा तैयार करके कंपनियों को भेजा जाएगा।