---विज्ञापन---

बिजनेस

लॉन्च के बाद से Pi Coin में 293% की तेजी, किस वजह से उड़ान भर रहा है कॉइन?

Digital Currency: क्रिप्टो की दुनिया में कुछ वक्त पहले ही Pi कॉइन की एंट्री हुई है और इसने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस कॉइन में तेजी से भागने की क्षमता है। हालांकि, उसे कुछ चुनौतियों का भी सामने करना पड़ेगा।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 27, 2025 18:17
Pi Coin Price Today

Crypto News: Pi कॉइन ने लॉन्च के बाद से 293% की चौंका देने वाली वृद्धि हासिल की है। इस तरह, इसने बिटकॉइन, एथेरियम और Dogecoin जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें पिछले सात दिनों में लगभग 9-20% की गिरावट आई है। दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर इसकी लिस्टिंग लगभग तय मानी जा रही है, इस वजह से इसकी कीमत में उछाल आ रहा है। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम और मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

अभी यहां है उपलब्ध

Pi Network ने हाल ही में अपने ओपन मेननेट Pi Coin को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था। इस लॉन्च के साथ ही Pi कॉइन क्लोज्ड ईको-सिस्टम बाहर निकलकर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की तरह ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। लॉन्च के बाद से Pi कॉइन OKX, Bitget और CoinDCX जैसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर उपलब्ध है। हालांकि, इसकी Binance पर लिस्टिंग अभी बाकी है.

---विज्ञापन---

अभी क्या है कीमत?

मेननेट लॉन्च के बाद Pi कॉइन की कीमत में गिरावट देखी गई और कीमत 1 डॉलर से भी नीचे गिर गया। हालांकि, बाद में इसने कमबैक किया और 24 फरवरी को 1.55 डॉलर के प्राइस पर पहुंच गया। Binance के डेटा के अनुसार, अब इसकी कीमत 2.946571 डॉलर है और बीते 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम 232.4 मिलियन डॉलर रहा है।

क्या है संभावना?

Pi कॉइन की कीमतों में आई तेजी से कई सवाल खड़े हो गए हैं। जैसे कि क्या इसमें निवेश का सही समय है? क्या आने वाले समय में यह 100 या फिर 500 डॉलर का आंकड़ा छू सकता है?  क्रिप्टोकरेंसी का जैसा इतिहास रहा है, उसके मद्देनजर Pi कॉइन यह आंकड़ा पार भी कर सकता है। क्रिप्टो की कीमतें रॉकेट की रफ्तार से ऊपर जा सकती हैं और उतनी ही तेजी इनके नीचे आने का खतरा भी बना रहता है। यानी यहां स्थिर कुछ भी नहीं है, इसलिए कोई भी अनुमान हासिल करना किसी क्रिप्टो के लिए असंभव नहीं कहा जा सकता। एक्सपर्ट्स का कहना है कि Pi कॉइन में ग्रोथ की काफी क्षमता है। अगर इसका अडॉप्शन बड़े पैमाने पर होता है और प्रमुख एक्सचेंज इसे लिस्ट करते हैं, तो यह जल्द ही 100 डॉलर और 2023 तक 500 डॉलर का आंकड़ा पार कर सकता है।

---विज्ञापन---

चल रहा है सर्वे

क्रिप्टो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pi कॉइन को लिस्ट करने के लिए Binance सर्वे करा रहा है। अधिकांश यूजर्स ने अब तक Pi के पक्ष में वोटिंग की है। Binance पर लिस्टिंग Pi कॉइन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इससे निवेशकों में उसके प्रति भरोसा बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर लोग इसकी ट्रेडिंग कर पाएंगे क्योंकि Binance का यूजर बेस काफी बड़ा है। माना जा रहा है कि स्पॉट ट्रेडिंग के अलावा, Binance अपने फ्यूचर्स मार्केट में भी Pi को पेश कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 27, 2025 06:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें