Petrol Diesel Price Today : आज 26 सितंबर 2023 और दिन मंगलवार है। महंगाई के मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर आज भी आम लोगों के लिए राहत और अच्छी भरी खबर है। भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 26 सितंबर 2023 के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आज इसके भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हालांकि बिहार में पेट्रोल 43 पैसे और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हुआ है। जबकि महाराष्ट्र में पेट्रोल 39 और डीजल 36 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर बिक रहा है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गोवा में भी इसके दाव में कमी की गई है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 24 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ। इसके साथ ही हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 16 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
देश के चार महानगरों में आज का पेट्रोल-डीजल का रेट
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
देश में यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल
देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बिक रहा है। गंगानगर में पेट्रोल 113.48 रुपये तो डीजल का रेट 98.24 रुपये प्रति लीटर है। जबकि हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये और डीजल 97.39 रुपये लीटर के भाव से मिल रहा है।
देश में यहां सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल
वहीं देश में सबसे ज्यादा सस्ता पेट्रोल और डीजल केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में मिलता है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के प्राइस बढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल के रेट में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। फिलहाल डब्ल्यूटीआई क्रूड बढ़कर 89.70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 93.22 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें – चार दिन बाद कागज का टुकड़ा बन जाएगा 2000 का नोट, 30 सितंबर को खत्म हो रही RBI की डेडलाइन
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के रेट
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के रेट डेली बदलते रहते हैं और हर दिन सुबह 6 बजे इसके दाम अपडेट हो जाते हैं। आप SMS के जरिए भी हर दिन पेट्रोल और डीजल के भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल और BPCL के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर क्रमश: मोबाइल नंबर 9224992249 और 9223112222 नंबर पर भेजकर अपने शहर में ताजा रेट जान सकते हैं। इसके साथ ही HPCL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर अपने शहर में आज भाव जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ सकता है असर