Petrol Diesel Price Today, November 20: सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की फ्रेश कीमतें जारी कर दी हैं. चेन्नई में कई दिनों के बाद आज पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल के दाम में कटौती नजर आ रही है. इन शहरों में डीजल भी सस्ता हुआ है.
नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. जिस शहर में पेट्रोल डीजल का भाव सबसे ज्यादा बढ़ा है, वो पटना है. पटना में पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत आज 50 पैसा बढ़कर 105.73 रुपये हो गई है. वहीं डीजल के भाव में 47 पैसे का इजाफा देखा जा रहा है. आज पटना में डीजल 91.96 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
आइये जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल डीजल की कीमतें क्या हैं और साथ ही यह भी जानिये कि उनमें कितना बदलाव हुआ है.
भारतीय रेल में क्या शराब के साथ यात्रा कर सकते हैं? जानें रेलवे के नए नियम
आज पेट्रोल की कीमतें (रुपये प्रति लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.90 (+0.10)
गुड़गांव : 95.42 (-0.23)
नोएडा : 94.71 (-0.16)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 100.94 (-0.17)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (+0.03)
लखनऊ : 94.57 (-0.16)
पटना : 105.73 (+0.50)
तिरुवनंतपुरम : 107.48 (-0.01)
आज डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.49 (+0.10)
गुड़गांव : 87.88 (-0.22)
नोएडा : 87.81 (-0.20)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.52 (-0.17)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (+0.03)
लखनऊ : 87.67 (-0.19)
पटना : 91.96 (+0.47)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (0.00)










