Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतें, रोजमर्रा के खर्चों को सीधे प्रभावित करती हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दाम में परिवर्तन के बारे में जानना जरूरी हो जाता है. दरअसल, देश की तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) हर सुबह 6 बजे नई कीमतें अपडेट करती हैं. ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपये की विनिमय दर के अनुसार बदलती रहती हैं. नई दिल्ली से बेंगलुरु तक, आज 11 अक्टूबर, 2025 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्या हैं, आइये जानते हैं:
प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल की कीमत (Petrol prices today, October 11)
गुड रिटर्न्स के अनुसार, चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत सबसे कम 94.30 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दिल्ली में यह 94.77 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल की तरह ही ये 94.77 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, हैदराबाद और जुयपुर में भी कीमतें नहीं बदली हैं. यहां पेट्रोल की कीमत कुछ इस तरह है:
कोलकाता : 105.41
मुंबई : 103.50
चेन्नई: 100.90
भुवनेश्वर : 101.11
चंडीगढ : 94.30
हैदराबाद : 107.46
जयपुर : 104.72
गुरुग्राम में पेट्रोली कीमत में 0.35 रुपये की कटौती के बाद 95.30 है. वहीं लखनऊ में भी पेट्रोल की कीमत 0.04 रुपये घटी है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 94.69 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आज मिल रहा है.
वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत में इजाफा भी देखने को मिला है. नोएडा में पेट्रोल का भाव आज 95.12 रुपये प्रति लीटर है, जो कल के मुकाबले 0.07 रुपये ज्यादा है. बेंगलुरु में 102.98 रुपये प्रति लीटर (+0.06), पटना में 105.56 रुपये प्रति लीटर और तिरुवनंतपुरम में 107.48 रुपये प्रति लीटर (+0.15) पर तेल का भाव चल रहा है.
आज डीजल का भाव (Diesel prices today, October 11)
चंडीगढ़ में डीजल सबसे सस्ता है, जो 82.45 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है, जो सभी शहरों में सबसे कम है.
नई दिल्ली में डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां 87.67 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा. वहीं कोलकाता में 92.02 रुपये, मुंबई में 90.03 रुपये, चेन्नई में 92.48 रुपये, जयपुर में 90.21 रुपये, भुवनेश्वर में 92.69 रुपये, चंडीगढ़ में 82.45 रुपये और हैदराबाद में 95.70 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है. इन शहरों में डीजल की कीमत अपरिर्वतित रही.
गुड़गांव में 0.33 रुपये घटकर आज डीजल 87.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं लखनऊ में भी डीजल के दाम में 0.05 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद 87.81 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है.
नोएडा में 88.29 (+0.10), बेंगलुरु में 91.04 (+0.05), पटना में 91.80 (+0.31) और तिरुवनंतपुरम में 96.48 (+0.27) प्रति लीटर डीजल उपलब्ध है.