TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी, फटाफट चेक करें स्टेट वाइज प्राइस

Petrol Diesel Price Today: आज पेट्रोल और डीजल कितने रुपये का मिल रहा है? आइए जानते हैं, क्योंकि मामूली बदलाव के साथ आज ईंधन के रेट जारी हुए हैं तो देखिए आज देशभर के राज्यों में ईंधन का रेट क्या है?

Petrol Diesel price Today 10 Deptember 2024: पेट्रोल डीजल के आज के रेट जारी हो गए हैं। ठीक सुबह 6 बजे हर रोज की तरह ईंधन के रेट जारी हुए, लेकिन आज ईंधन की कीमतों में मामूली-सा कुछ पैसों का बदलाव हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव होने पर पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट भी बदलते हैं, लेकिन टैक्स सिस्टम के चलते राज्यों और शहरों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं। बता दें कि पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर 2 हफ्ते में बदल जाती थीं। हर महीने की 1 और 16 तारीख को इनमें बदलाव होता है, लेकिन जून 2017 से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं। आज भी जारी हुई हैं तो आइए जानते हैं कि चारों महानगरों के अलावा देश के अन्य राज्यों में आज पेट्रोल डीजल कितने रुपये में मिलेगा? यह भी पढ़ें:एजुकेशन लोन के 3 शानदार ऑफर! जानें कौन-से बैंक दे रहे और जानिए कितना रहेगा ब्याज?

महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम

आज दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। डीजल का रेट 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। डीजल के दाम 89.97 रुपये हैं। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर रहेगी। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। डीजल का रेट 92.44 रुपये प्रति लीटर रहेगा।

उत्तर प्रदेश में आज ईंधन के रेट

उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल 94.65 रुपये लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। कानपुर में पेट्रोल 94.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। प्रयागराज में पेट्रोल 95.42 रुपये और डीजल 88.59 रुपये में मिलेगा। मथुरा में पेट्रोल 94.15 रुपये और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। आगरा में पेट्रोल 94.49 रुपये और डीजल 87.55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वाराणसी में पेट्रोल 94.88 रुपये और डीजल 88.04 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मेरठ में पेट्रोल 94.43 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। यह भी पढ़ें:2000 रुपये के कार्ड ट्रांजेक्शन पर 18% टैक्स देना होगा या नहीं? अब तय करेगी ये कमेटी

अन्य राज्यों में पेट्रोल के दाम

Andhra Pradesh- 109.51 Arunachal Pradesh- 93.48 Assam- 97.44 Bihar- 107.17 Chandigarh- 94.24 Chhattisgarh- 101.52 Dadra and Nagar Haveli- 92.51 Daman and Diu- 92.39 Delhi- 94.72 Gujarat- 94.44 Haryana- 95.46 Himachal Pradesh- 101.09 Jharkhand- 98.17 Karnataka- 103.5 Kerala- 106.4 Madhya Pradesh- 107.52 Maharashtra- 104.05 Manipur- 99.18 Meghalaya- 94.92 Mizoram- 99.24 Nagaland- 96.61 Odisha- 102.73 Pondicherry- 94.03 Punjab- 97.57 Rajasthan- 104.69 Sikkim- 101.5 Tamil Nadu- 101.57 Telangana- 109.57 Tripura- 97.47 Uttar Pradesh- 94.65 Uttarakhand- 93.78 West Bengal- 106.18


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.