कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है। कच्चे तेल के दाम 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गए हैं। माना जा रहा है कि इससे पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ सकती है। ऑयल कंपनियां तेल के दामों को लेकर लगातार अपनी लिस्ट अपडेट कर रही हैं। हालांकि देश में अभी तक पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पोर्ट ब्लेयर में फिलहाल सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल का रेट 82 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 78.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें:यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-तूफान, गरजेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
तेल उत्पादक देशों के ग्रुप ओपेक+ ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया था। इन देशों ने आपूर्ति बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसकी वजह से तेल की कीमतों में कमी आ गई। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) के दामों में 4 फीसदी की गिरावट आ गई है। ब्रेंट क्रूड के दाम 3.79 फीसदी घटकर 58.79 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं। यानी तेल की सप्लाई बढ़ने का सीधा असर दामों पर हो रहा है।
U.S. oil giants Chevron and Exxon Mobil report their lowest Q1 profits in years amid trade tensions, with Brent crude prices dipping below $60/bbl. Chevron’s profit fell to $3.5B; Exxon’s at $7.7B. Economic uncertainty prompts cost-cutting measures across the industry. pic.twitter.com/Xy5qXBBIOe
---विज्ञापन---— Nyra Kraal (@NyraKraal) May 2, 2025
अप्रैल में बढ़ी डिमांड
अप्रैल की बात करें तो डीजल की डिमांड देश में 4 फीसदी तक बढ़ी है। पिछले कुछ महीनों के मुकाबले तेल की खपत बढ़ चुकी है। अप्रैल में तेल की डिमांड 82.3 लाख टन को छू चुकी है। यह पिछले साल के मुकाबले इस महीने में 4 प्रतिशत अधिक डिमांड है। अप्रैल 2023 की बात करें तो तेल की खपत में 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल अप्रैल के दौरान चुनावी सीजन था, तब पेट्रोल की खपत में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।
ये भी पढ़ें: आग की ऊंची-ऊंची लपटों से जलती बिल्डिंग, धुंआ ही धुंआ…कानपुर में इमारत में लगी आग के भयानक वीडियो