Parle-G Biscuit Price Hike: शायद ही कोई ऐसा जिसकी बचपन की यादों में Parle-G बिस्किट का जिक्र नहीं होगा। पहले इस बिस्किट की कीमत 2 रुपये हुआ करती थी, हालांकि बाद में कंपनी ने इसकी कीमतों को बढ़ाया था। जानकारी मिली है कि कंपनी एक बार फिर अपने प्रोडक्ट को लेकर कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। भारत में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक पारले प्रोडक्ट्स जनवरी 2025 से अपने प्रोडक्ट की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। आइए इसके बारे में जानते है।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
CNBC की रिपोर्ट में बताया गया कि जानी-मानी कंपनी पारले ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उसने इस प्रोडक्ट्स के वजन को भी कम करने का विचार किया है। इन प्रोडक्ट्स में पारले के ब्रेड, बिस्किट, रस्क, केक और स्नैक्स शामिल हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही FMCG की प्रमुख कंपनी अपने ‘एंट्री-लेवल और लो-यूनिट प्राइस पैक’ का वजन कम करने पर विचार कर रही है। पारले अपने प्रमुख पारले-जी बिस्किट का वजन 5-10 प्रतिशत तक कम कर सकती है। वजन में यह कमी इसी तरह के एंट्री लेवल बिस्किट पर भी लागू होगी।
क्यों किया जा रहा है ये बदलाव?
रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी कच्चे माल की बढ़ती लागत और पाम ऑयल पर एक्सपोर्ट शुल्क में तेज से हो रही बढ़ोतरी के कारण अपने प्रोडक्ट की कीमतों को बढ़ा रहा है। पारले ने 2021 में अपने फेमस प्रोडक्ट जैसे पारले जी, हाइड एंड सीक और क्रैक जैक की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण चीनी, गेहूं और फूड ऑयल जैसे कच्चे माल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी को माना गाया।
कंपनी ने रस्क और केक सेगमेंट में भी कीमतों में 7-8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। लोकप्रिय ग्लूकोज बिस्किट पारले जी की कीमत में 6-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। हालांकि, बिस्किट की कीमतों में बढ़ोतरी केवल 20 रुपये से ऊपर के पैक पर ही दिखाई देगी।
यह भी पढ़ें – कैंसर से जूझ रही मां, ऑनलाइन गेम में बेटे ने उड़ा दिए इलाज के पैसे; फिर उठाया खौफनाक कदम