---विज्ञापन---

PAN से Aadhaar Card लिंक करना जरूरी! वीडियो के जरिए जानिए आसान तरीका

How to Link PAN Card with Aadhar Card Online: आज हम आपको पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने का आसान तरीका वीडियो के माध्यम से बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 21, 2023 19:16
Share :
www.incometax.gov.in aadhaar pan link, pan to aadhaar link, Pan card link via aadhaar card without otp, Pan card link via aadhaar card without income tax, Pan card link via aadhaar card online, Pan card link via aadhaar card charges, pan aadhaar link status check, e filing pan aadhar link, PAN card link via Aadhaar Card, PAN link via Aadhaar Card, PAN card, Aadhaar Card

How to Link PAN Card with Aadhar Card Online: भारतीयों के लिए पहचान के तौर पर आधार और पैन कार्ड जाना जाता है। कई सरकारी और अन्य कामों के लिए आधार कार्ड जरूरी है। जबकि, फाइनेंशियल कामों के लिए पैन कार्ड का होना जरूरी होता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से पैन कार्ड को जारी किया जाता है, जो स्पेशल 10 संख्याओं के साथ आता है। पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना कुछ लोगों के लिए जरूरी है।

हाल ही में इनकम टैक्स ने अपने नए नियमों में पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी कर दिया है। ऐसा न करने पर आपको अधिक टैक्स का भुगतान भी करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं घर खरीदने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको वीडियो के जरिए जानते हैं कि कैसे आप पैन से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

पैन से आधार कार्ड लिंक करना जरूरी

इनकम टैक्स के नए नियमों के मुताबिक पैन-आधार कार्ड को लिंक न करने पर 1 प्रतिशत की बजाए 20 प्रतिशत टीडीएस भरना होगा। इसके अलावा प्रॉपर्टी खरीदने के दौरान भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। वीडियो के जरिए जानिए कैसे कितनी भी इनकम होने पर फ्लैट 20% टैक्स रेट कटेगा?

---विज्ञापन---

कैसे लिंक करें पैन से आधार कार्ड?

पैन से आधार कार्ड लिंक करने के लिए आपको आयकर विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको पैन से आधार कार्ड को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। डिटेल्स को एंटर करके पैन से आधार कार्ड को लिंक किया जा सकेगा। वीडियो के जरिए आप पैन-आधार कार्ड को लिंक करने का तरीका जान सकते हैं।

पैन कार्ड का होना क्यों जरूरी

PAN की फुल फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर है। इस कार्ड को बैंक खाता खोलने, टैक्स भरने, बैंक से पैसे निकालने, शेयर मार्केट में निवेश करने आदि फाइनेंशियल कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके बिना आपके लिए फाइनेंशियल कामों करने में समस्या हो सकती है।

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी खरीदने से पहले लिंक करें PAN-Aadhaar Link

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card को फ्री में कैसे अपडेट करें?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 21, 2023 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें