---विज्ञापन---

PAN Card की वेलेडिटी क्या? होल्डर की मौत के बाद क्या होगा, जानें कैंसिलेशन का प्रोसेस

PAN card: किसी भी देश में रहने के लिए सभी नागरिकों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होते हैं, जिनका इस्तेमाल जीवन यापन के लिए किया जाता है। लेकिन जब किसी शख्स की मौत हो जाती है तो उसके बाद इन कार्डों का क्या होता है?

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 18, 2024 08:08
Share :
PAN Card Holder

PAN Card: स्थायी खाता संख्या (PAN card) कार्ड का कई वित्तीय लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है। बैंक खाता खोलने, आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने और KYC प्रोसेस को पूरा करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा यह पहचान के प्रमुख प्रमाण के रूप में भी काम करता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139A के मुताबिक, एक शख्स केवल एक ही पैन कार्ड रख सकता है। क्या आप जानते हैं कि अगर कार्डधारक की मौत हो जाए तो उसके बाद कार्ड का क्या होता है और इसको कैसे रद्द किया जा सकता है?

पैन कार्ड से जुड़ी खास बातें

किसी भी शख्स के आर्थिक स्टेटस को जानने के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। जो नागरिक टैक्स देते हैं, वह 1000 रुपये जमा करके आयकर विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर पैन लिंक कर सकते हैं। पैन कार्ड का 10 अंको वाला नंबर नहीं बदला जाता है, लेकिन आप इसमें पता और साइन अपडेट करा सकते हैं। एक शख्स को केवल एक ही पैन कार्ड रखने की इजाजत होती है, अगर किसी ने दो कार्ड रखे तो उसपर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139ए का उल्लंघन है और इसके लिए 10,000 रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Uber ने दिया महिलाओं को खास तोहफा! इस शहर में शुरू की ओनली वुमन बाइक राइड

कार्ड की वैधता का कैसे पता लगाएं?

आपको एक प्रोसेस बताएंगे जिसको फॉलो करके पैन कार्ड वैधता का पता लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट तक पहुंचने के लिए https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं। वहां पर पैन सत्यापित करने वाला ऑप्शन चुनें। इसके बाद पैन नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोन नंबर डाल दें। फिर एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा, जिसमें OTP डालना होगा। इसके बाद वैलिडिटी पर क्लिक करें। अगर आपके पैन कार्ड में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है तो पैन एक्टिव लिखा दिख जाएगा।

---विज्ञापन---

कैसे रद्द करें कार्ड?

पैन कार्ड आजीवन वैध रहता है लेकिन कार्डधारक की मौत के बाद इसको रद्द कराया जा सकता है। पैन कार्ड रद्द करने के लिए आयकर विभाग की साइट पर जाकर पैन परिवर्तन करने का आवेदन देना होगा। फॉर्म में पैन का डेटा भरें, इसके बाद इस फॉर्म को जमा कर दें। इसके बाद एक स्लिप NSDL ऑफिस में देना होगा। निकटतम आयकर अधिकारी से भी मिलकर भी अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके बाद पैन कार्ड को सरेंडर कर दें। इसके बाद बैंकों समेत उन सभी जगह पर इसकी जानकारी दे दें जहां पर पैन का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! नहीं जरूरी मेट्रो कार्ड,  इस ऐप से बुक हो जाएगी टिकट

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 18, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें