---विज्ञापन---

सस्ता हुआ तेल, सब्जियों के दाम आसमान पर, अब बारी चावल की; जल्द खरीद लें

Rice Prices: एक तरफ जहां तेल मिलों की मांग हल्की पड़ने पर घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में कमी देखने को मिली है। साथ ही पाम तेलों में गिरावट जारी है। उधर दूसरी तरफ सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। टमाटर से लेकर अन्य फूलगोभी, पत्तागोभी और भिंडी समेत अन्य सब्जियों की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 7, 2023 16:23
Share :

Rice Prices: एक तरफ जहां तेल मिलों की मांग हल्की पड़ने पर घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में कमी देखने को मिली है। साथ ही पाम तेलों में गिरावट जारी है। उधर दूसरी तरफ सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। टमाटर से लेकर अन्य फूलगोभी, पत्तागोभी और भिंडी समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में भी उछाल आया है। इस बीच अब खबर चावल के दीवानों के लिए है। बता दें कि भारत सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने के कदम के बाद चावल की कीमतों में और तेजी आना तय है।

भारत द्वारा मुख्य खाद्यान्न के लिए MSP बढ़ाने के फैसले के बाद चावल की कीमतें बढ़नी तय हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चावल की कीमतें पहले से ही 11 साल के उच्चतम स्तर पर हैं और भारत के नवीनतम कदम से कीमतें और बढ़ सकती हैं। यह विश्व के छह प्रमुख चावल उत्पादकों द्वारा लगभग रिकॉर्ड उत्पादन के पूर्वानुमान के बावजूद है।

---विज्ञापन---

वैश्विक स्तर पर चावल की बढ़ती कीमतों के बीच एशिया और अफ्रीका के कई देशों को चावल की गंभीर कमी का सामना करना पड़ सकता है।

चावल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 40% से अधिक

इस बीच बारिश पर अल नीनो के प्रभाव से स्थिति और भी खराब हो गई है। उल्लेखनीय है कि दुनिया के चावल निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 40% से अधिक है और शिपमेंट में किसी भी गिरावट से कीमतें बढ़ सकती हैं जो पहले से ही रूस-यूक्रेन युद्ध और असंगत मौसम की स्थिति से प्रभावित हैं।

---विज्ञापन---

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, MSP में 7% की बढ़ोतरी के बाद भारतीय चावल निर्यात की कीमत पांच साल के उच्चतम स्तर 9% पर पहुंच गई है। यह ध्यान देने योग्य है कि MSP बढ़ोतरी के बाद से थाईलैंड और वियतनाम में निर्यात कीमतें दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चावल निर्यातक संघ (REA) के अध्यक्ष बीवी कृष्णा राव ने समाचार एजेंसी को बताया कि भारत चावल का सबसे सस्ता आपूर्तिकर्ता है। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही नए न्यूनतम समर्थन मूल्य के कारण भारतीय कीमतें बढ़ीं, अन्य आपूर्तिकर्ताओं ने भी कीमतें बढ़ानी शुरू कर दीं।’

उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है और भारत के चावल निर्यात में किसी भी गिरावट से वैश्विक कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मूल्य वृद्धि से भंडार बनाने में चुनौतियां पैदा हो सकती हैं। चूंकि मूल्य-संवेदनशील अफ्रीकी देशों की मांग में गिरावट आई है, कुछ एशियाई खरीदारों, जिनमें इंडोनेशिया और फिलीपींस शामिल हो सकते हैं, उन्होंने वियतनाम से अपनी खरीदारी बढ़ाने का फैसला किया है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jul 07, 2023 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें