---विज्ञापन---

बिजनेस

SBI, HDFC और ICICI नहीं, ये बैंक दे रहा है सेव‍िंग अकाउंट पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज; झट से जमा कर दें पैसा

Saving Account Interest Rate: RBI ने इस साल रेपो रेट में 1% की कटौती की है. इसके बाद, ज्‍यादातर बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर ब्याज दरें कम कर दी हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 11, 2025 11:19

Saving Account Latest Interest Rate: बचत खाते कम राशि की जमा राशि पर कम ब्याज दर देने के लिए जाने जाते हैं. कई सार्वजनिक और निजी बैंक अपने बचत खातों पर आमतौर पर 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर 2.5%-3% ब्याज दर देते हैं. लेकिन स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक इस मोर्चे पर आक्रामक रुख अपना रहा है और अभी अपने बचत खाताधारकों को 1 लाख रुपये तक की सभी जमा राशियों पर 5.5% ब्याज दर दे रहा है.

द‍िवाली-छठ से पहले महंगी हो गईं इस रूट की फ्लाइट, ट‍िकट कराने से पहले यहां चेक करें रेट

---विज्ञापन---

RBI ने रेपो रेट में 1% की कटौती की

बैंक का यह ऑफर बेहद अनोखा है. दरअसल, RBI ने इस साल रेपो रेट में 1% की कटौती की है. इसके बाद, ज्‍यादातर बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर ब्याज दरें कम कर दी हैं. हालांकि, स्लाइस बैंक ने अपनी 5.5% ब्याज दर बरकरार रखी है. SBI, HDFC और ICICI बैंक जैसे बैंक 1 लाख रुपये तक की बचत पर केवल 2.5% ब्याज देते हैं. ज्‍यादातर बैंक 3% या उससे कम ब्याज देते हैं.

---विज्ञापन---

बैंक ज्‍यादा ब्याज कैसे देता है?

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक का दावा है कि उसकी ब्याज दर आरबीआई की रेपो दर से 100% जुड़ी हुई है. रेपो दर वर्तमान में 5.5% है, जिसे सितंबर-अक्टूबर 2025 की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में भी इसी स्तर पर रखा गया है. स्लाइस बैंक के संस्थापक और कार्यकारी निदेशक, राजन बजाज ने बताया कि बैंक उधार देकर पैसा कमाते हैं. राजन बजाज के अनुसार हमारा पैसा जोखिम-मुक्त लागत पर रखा जाता है. हम उधार देकर ज्‍यादा मुनाफा कमाते हैं. हमने यह हुनर ​​वैश्विक बैंकों से सीखा है और इसे भारत में लागू कर रहे हैं.

धनतेरस से लेकर छठ तक, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें List

1 लाख रुपये से अधिक जमा पर ब्याज

स्लाइस बैंक 1 लाख रुपये से अधिक जमा पर सबसे अधिक ब्याज दर नहीं देता है. कुछ अन्य बैंक 1 लाख रुपये से अधिक के बचत खातों पर 8% तक ब्याज देते हैं. हालांकि, छोटी राशियों के लिए, स्लाइस बैंक बेहतर ऑफर देता है.

बैंक और बचत खातों पर ब्याज दरें

स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक : 5.50%

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 3.25%

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 3.25%

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 3.00%

Petrol Diesel Price: टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का भाव

आरबीएल बैंक लिमिटेड : 3.00%

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 2.75%

एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड : 2.75%

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 2.75%

बंधन बैंक लिमिटेड : 2.70%

एक्सिस बैंक लिमिटेड : 2.50%

यस बैंक लिमिटेड : 2.50%

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 2.50%

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड : 2.50%

एसबीआई : 2.50%

एचडीएफसी बैंक : 2.50%

आईसीआईसीआई बैंक : 2.50%

First published on: Oct 11, 2025 11:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.