---विज्ञापन---

Noida New Metro Line: नोएडा मेट्रो की शुरू होने वाली है नई लाइन! बीच में आएंगे 8 स्टेशन, इन लोगों का होगा फायदा

Noida New Metro Line: नोएडा सेक्टर 142 और बोटैनिकल गार्डन मैजेंटा लाइन के बीच मेट्रो रूट के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को डीपीआर मिलेगी। इस नए रूट के लिए 8 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। उनके नाम और स्थान अभी तय किए जा रहे हैं। डीएमआरसी मार्च तक डीपीआर देगी। मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 15, 2023 22:54
Share :
delhi metro, delhi metro new service, upi payment in metro, metro smart card recharge, delhi metro news, delhi metro rail corporation, DMRC

Noida New Metro Line: नोएडा सेक्टर 142 और बोटैनिकल गार्डन मैजेंटा लाइन के बीच मेट्रो रूट के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को डीपीआर मिलेगी। इस नए रूट के लिए 8 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। उनके नाम और स्थान अभी तय किए जा रहे हैं। डीएमआरसी मार्च तक डीपीआर देगी।

मेट्रो लाइन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर चलेगी। एक फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा जो आंतरिक वाहनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे।

---विज्ञापन---

नोएडा प्राधिकरण और मेट्रो अधिकारियों ने हाल ही में बैठक कर आम जनता को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने पर चर्चा की। अगले हफ्ते DMRC और NMRC के बीच होने वाली बैठक में मेट्रो स्टेशनों के स्थान तय किए जाएंगे। वे फिलहाल स्टेशनों को अंतिम रूप देने के लिए सलाहकारों की मदद ले रहे हैं।

और पढ़िए –जनवरी में 14.57 फीसदी बढ़ा भारत का कुल निर्यात

---विज्ञापन---

ये होगा रूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रो लाइन सेक्टर 142 से शुरू होगी और नोएडा सेक्टर 125, नोएडा सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 98, नोएडा सेक्टर 91 से होकर गुजरेगी। यह लाइन बॉटनिकल गार्डन पर खत्म होगी।

प्रारंभ में, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 11 स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई थी। हालांकि, बाद में इसे घटाकर 8 स्टेशनों पर लाया गया। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने वालों के लिए इंटरचेंज का काम करेगा।

और पढ़िए –Share Market Update: सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 61 हजार से ऊपर, निफ्टी 18 हजार अंक पर बंद

इस लाइन पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा यात्री सफर करेंगे। NMRC और DMRC बहुत तेजी से काम को विस्तार दे रहा है। केंद्र सरकार पहले से ही दिल्ली और एनसीआर में पैसा लगा रही है। वे जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाली मेट्रो लाइन बनाएंगे।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 15, 2023 01:36 PM
संबंधित खबरें