---विज्ञापन---

Share Market Update: सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 61 हजार से ऊपर, निफ्टी 18 हजार अंक पर बंद

Share Market Update: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के और अधिक दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद मंगलवार को भारतीय सूचकांक फ्लैट और लाल निशान में खुले। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दिन के कारोबार के दौरान पूर्व की चढ़ाई के साथ 61,352.55 और बाद में 18,034.10 को छुआ। मार्केट बंद होते समय मंगलवार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 16, 2023 11:00
Share :
Share Market Update

Share Market Update: अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के और अधिक दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बाद मंगलवार को भारतीय सूचकांक फ्लैट और लाल निशान में खुले। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने दिन के कारोबार के दौरान पूर्व की चढ़ाई के साथ 61,352.55 और बाद में 18,034.10 को छुआ।

मार्केट बंद होते समय मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक ऊपर 61,275.09 पर और निफ्टी 50 86 अंक ऊपर 18,015.85 पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • टेक महिंद्रा: 5.46 फीसदी
  • रिलायंस: 2.51 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: 1.61 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 1.37 फीसदी
  • एमएंडएम: 1.10 फीसदी

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • एचयूएल: -1.22 फीसदी
  • आईटीसी: -1.14 फीसदी
  • सन फार्मा: -1.12 फीसदी
  • एचडीएफसी: -0.70 फीसदी
  • टाटा स्टील: -1.86 फीसदी

और पढ़िए –BBC office income tax survey: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का नेट वर्थ कितना है?

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • टेक महिंद्रा: 5.46 फीसदी
  • अपोलो अस्पताल: 4.99 प्रतिशत
  • आयशर मोटर्स: 4.42 फीसदी
  • रिलायंस: 2.39 फीसदी
  • बजाज फिनसर्व: 1.67 फीसदी
  • भारती एयरटेल: 1.42 फीसदी

निफ्टी के टॉप लूजर

  • एचयूएल: -1.22 फीसदी
  • सन फार्मा: -1.17 फीसदी
  • ओएनजीसी: -0.77 फीसदी
  • इंडसइंड बैंक: -0.66 फीसदी
  • एचडीएफसी: -0.52 फीसदी

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 06:48 PM
संबंधित खबरें