---विज्ञापन---

बिजनेस

Nobel Prize 2025: नोबेल पुरस्कार विजेताओं को कितनी मिलती है पुरस्कार राशि?

प‍िछले कुछ द‍िनों से नोबेल पुरस्‍कार की खूब चर्चा हो रही है. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि ये पुरस्‍कार क्‍यों क्‍या द‍िया जाता है और इसके साथ क्‍या कोई ईनाम राश‍ि भी दी जाती है? आइये आपको ड‍िटेल से बताते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Oct 11, 2025 17:04

शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार की बहुप्रतीक्षित घोषणा में मारिया कोरिना मचाडो को विजेता घोषित किया गया. हालांक‍ि आप प‍िछले कई द‍िनों से भले ही नोबेल पुरस्‍कार के बारे में सुन रहे हैं, आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे, ज‍िन्‍हें इस पुरस्‍कार के बारे में जानकारी नहीं होगी. ये पुरस्‍कार क्‍यों द‍िया जाता है और ईनाम जीतने वाले को क्‍या कोई राश‍ि भी दी जाती है? आपकी उत्‍सुकता से न‍िकले सभी सवालों के जवाब यहां मि‍लेंगे.

यह हफ्ता नोबेल पुरस्कारों की घोषणाओं से भरा रहा, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हुई, जब मैरी ई. ब्रुनको, फ्रेड राम्सडेल और डॉ. शिमोन सकागुची को उनकी खोजों के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला. अब, क्‍योंक‍ि ज्‍यादातर घोषणाएं हो चुकी हैं, तो आइए जानते हैं कि विजेताओं को कितनी पुरस्कार राशि मिलती है.

---विज्ञापन---

पुरस्कार विजेताओं को कितनी धनराशि मिलती है?

2025 के लिए पुरस्कार राशि 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर है. यह पुरस्कार राशि 2023 और 2024 में समान थी, जबकि 2022 में यह 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर थी.

---विज्ञापन---

नोबेल शांति पुरस्कार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अपनी मृत्यु से एक साल पहले, 27 नवंबर 1895 को, पुरस्कार के आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल ने अपनी वसीयत पर हस्ताक्षर किए थे, जिससे कुछ लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके. अपनी वसीयत में, नोबेल ने कहा था कि उनकी अधिकांश संपत्ति, 31 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (आज लगभग 2.2 बिलियन स्वीडिश क्रोनर) से अधिक, को एक कोष में परिवर्तित किया जाना चाहिए और “सुरक्षित प्रतिभूतियों” में निवेश किया जाना चाहिए.

इन निवेशों से प्राप्त आय को पुरस्कार के रूप में हर साल उन लोगों को द‍िया जाना था, जिन्होंने पिछले साल के दौरान मानव जाति को सबसे अधिक लाभ पहुंचाया है .

क्‍यों द‍िया जाता है नोबेल पुरस्‍कार

नोबेल पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करके मानव जाति को सबसे बड़ा लाभ पहुंचाया है. इसकी स्थापना स्वीडिश आविष्कारक और उद्यमी अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत से 1895 में हुई थी और यह प्रतिवर्ष भौतिकी, रसायन विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान या चिकित्सा, साहित्य और शांति के क्षेत्रों में प्रदान किया जाता है. 1968 में एक छठा पुरस्कार, आर्थिक विज्ञान पुरस्कार, जोड़ा गया.

First published on: Oct 11, 2025 05:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.