---विज्ञापन---

New Service in Flight: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! फ्लाइट में मनोरंजन के लिए अब ये इंतजाम भी हुआ

New Service in Flight: एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी फर्म सुगरबॉक्स (Sugarbox) के साथ साझेदारी में अपने सभी विमानों पर इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है। एक संयुक्त बयान में इस बात की जानकारी दी गई है। संयुक्त रूप से काम शुरू कर दिया है और अब एयरएशिया इंडिया की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 10, 2024 22:11
Share :

New Service in Flight: एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी फर्म सुगरबॉक्स (Sugarbox) के साथ साझेदारी में अपने सभी विमानों पर इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवा प्रदान करना शुरू कर दिया है। एक संयुक्त बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।

संयुक्त रूप से काम शुरू कर दिया है और अब एयरएशिया इंडिया की उड़ानों पर यात्रियों को 1,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, वेब सीरीज एपिसोड देखने को मिलेंगे। साथ ही यह उड़ान में स्थापित सिस्टम से ओटीटी ऐप्स से बफर-फ्री सामग्री स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Vande Bharat Express: दैनिक यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब बिहार में भी दौड़ेगी हाई स्पीड ट्रेन! पढ़ें- पूरी जानकारी

शुगरबॉक्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे ने कहा, ‘हमें मल्टी-फीचर इन-फ्लाइट एक्सपीरियंस हब – ‘AirFlix’ लॉन्च करने के लिए एयरएशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह सेवा वाणिज्य और विज्ञापनों के माध्यम से इन-एयर डिजिटल अर्थव्यवस्था को अनलॉक करके यात्रियों के लिए इन-फ्लाइट अनुभव को बढ़ाने और एयरलाइन के लिए सहायक राजस्व उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण होगी। ‘AirFlix’ एयरएशिया इंडिया के 28 विमानों के बेड़े में उपलब्ध है।’

---विज्ञापन---

कितनी मिलेगी स्पीड

उन्होंने कहा कि एयरफ्लिक्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्थानीय इन-फ्लाइट वाई-फाई के माध्यम से सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। बयान के मुताबिक, सेवा 8 टेराबाइट की भंडारण क्षमता के साथ शुरू की गई है और सामग्री तक पहुंचने के लिए ग्राहकों को प्रति सेकंड 1 गीगाबिट तक की डाउनलोड गति प्रदान करेगी।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(contentbeta.com)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 23, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें