यदि आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, यह खबर आपके लिए है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से डेबिट कार्ड के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जो 1 अप्रैल 2025 से अमल में आ जाएंगे। लिहाजा आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड (RuPay Select Debit Card) धारकों को एक अप्रैल से कई नई सुविधाएं मिलेंगी।
क्या है रुपे कार्ड?
रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड मॉडर्न लाइफस्टाइल की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें फिटनेस, वैलनेस, यात्रा और मनोरंजन शामिल हैं। NPCI ने कुछ वक्त पहले एक सर्कुलर के जरिए इससे जुड़े अपडेट की जानकारी दी थी। ऐसे में अगर आप भी रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपका कार्ड काफी ज्यादा आकर्षक बनने जा रहा है।
RuPay सेलेक्ट डेबिट कार्ड के नए फीचर्स
1. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस: प्रत्येक तिमाही में एक बार रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड धारक डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। जबकि उन्हें साल में दो बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा।
2. इंश्योरेंस कवर: कार्ड धारकों को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल दुर्घटना बीमा लाभ मिलेगा। कार्ड दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता के लिए 10 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करेगा। क्लेम के लिए कार्डधारक को दुर्घटना से 30 दिन पहले का कम से कम एक RuPay ट्रांजेक्शन दिखाना होगा।
3. जिम मेंबरशिप: हर तिमाही एक फ्री जिम मेंबरशिप की सुविधा मिलेगी। कार्ड धारक या तो 30 दिन के लिए ऑफलाइन जिम सेशन का लाभ ले सकते हैं या होम वर्कआउट का लाभ उठा सकते हैं।
4. हेल्थ चेक-अप: कार्ड धारक को हर तिमाही एक फ्री हेल्थ चेक-अप पैकेज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, गोल्फ पसंद करने वाले हर तिमाही एक बार फ्री में गोल्फ सीख सकते हैं या एक राउंड खेल सकते हैं।
5. स्पा, सैलून और कैब कूपन: हर तिमाही एक फ्री स्पा सेशन या सैलून सर्विस मिलेगी। इसके अलावा, कार्ड धारक को हर तिमाही 100 रुपये का कैब सर्विस कूपन भी मिलेगा।
6. ओटीटी सब्सक्रिप्शन: कार्ड होल्डर्स हर साल अमेजन प्राइम, हॉटस्टार या सोनी लिव के 1 साल के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं।
कितनी है वार्षिक फीस?
RuPay सेलेक्ट डेबिट कार्ड के लिए वार्षिक फीस 2,500 रुपये है। बैंक द्वारा एक्टिव कार्ड्स की संख्या के आधार पर हर तिमाही यह फीस वसूली जाती है। बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फिटनेस, न्यूट्रिशन और पर्सनल केयर में उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए RuPay डेबिट सेलेक्ट की शुरुआत की है। कार्डधारक अपने बेनिफिट RuPay Select पेज (https://www.rupay.co.in/our-cards/rupay-debit/rupay-select) पर जाकर रिडीम कर सकते हैं।