Multibagger Stock Of Kalyan Jewellers : हमारे देश में सोने में निवेश हमेशा से अच्छा विकल्प रहा है। वहीं पिछले कुछ समय से सोने की कीमत काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में इसमें निवेश करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर सोने, चांदी, हीरे आदि का बिजनेस करने वाली कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हीं में एक है कल्याण ज्वेलर्स कंपनी का शेयर। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है।
एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
Kalyan Jewellers India Ltd कंपनी के शेयर ने एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 128.65 रुपये थी। अब एक साल बाद इसमें 235.64 फीसदी की वृद्धि हो गई है और यह करीब 432 रुपये पर है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपको 2.35 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। यानी आपके एक लाख रुपये कुल 3.35 लाख रुपये हो चुके होते।
5 साल में भी जबरदस्त रिटर्न
इस कंपनी ने 5 साल में भी निवेशकों की झोली भर दी है। 5 साल में इस कल्याण ज्वेलर्स कंपनी के शेयर ने 477.39 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये निवेश किए होते तो इस रकम पर आपको 4.77 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता और आपका कुल निवेश 5.77 लाख रुपये होता। 5 साल पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत 75.20 रुपये थी।
सोने ने एक साल में दिया इतना रिटर्न
अब बात अगर सोने की करें तो इसने भी रिटर्न के मामले में निवेशकों को निराश नहीं किया है, लेकिन कल्याण ज्वेलर्स के शेयर के मुकाबले रिटर्न कुछ भी नहीं है। सोने का एक साल पहले भाव करीब 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस समय सोने की कीमत करीब 73,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है। ऐसे में सोने ने एक साल में 26 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि कल्याण ज्वेलर्स के शेयर ने एक साल करीब 235 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर 5 साल के रिटर्न की करें तो सोने ने इतने समय में करीब 122 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि कल्याण ज्वेलर्स के शेयर से 477 फीसदी रिटर्न मिला है।
क्या करती है कंपनी
कल्याण ज्वेलर्स ज्वेलरी में एक जाना माना ब्रांड है। अमिताभ बच्चन इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। यह कंपनी गोल्ड के साथ चांदी, डायमंड, प्लेटिनम, व्हाइट गोल्ड, रोज गोल्ड में भी ज्वेलरी बनाती है। कंपनी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी ज्वेलरी बेचती है। कंपनी के देशभर में कई स्टोर हैं।
यह भी पढ़ें : सरकार के एक फैसले से रॉकेट बने डिफेंस इंडस्ट्री के शेयर, निवेश का है प्लान तो मौका न गंवाए