Mukesh Ambani New Announcment: भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ग्रुप तेजा से अपना विस्तार कर रहा है। पिछले कुछ समय से रिलायंस ग्रुप लगातार कई नए सेक्टर में कदम रख रहा है। इसके लिए रिलायंस ग्रुप ने कई बिजनेस का अधिग्रहण किया। हाल ही में रिलायंस ग्रुप ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है, जिसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार की। रिलायंस ग्रुप ने ये अधिग्रहण अपने रिटेल अरविंद फेशंस के ब्यूटी बिजनेस के लिए किया है। रिलायंस ब्यूटी एंड पर्सनल केयर लिमिटेड ने फेमस ब्यूटी प्रोडक्ट रिटेलर सेफोरा (Sephora) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
रिलायंस रिटेल पर मिलेगा सेफोरा का प्रोडक्ट
इस साझेदारी के साथ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी RRVL को भारत में सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉरर्म पर सेफोरा के प्रोडक्ट बेचने का अधिकार मिल जाएगा। मालूम हो कि साल 2012 से भारत में सेफोरा के प्रोडक्ट बेचे जा रहे है।
Arvind Fashions intends to utilise the proceeds to invest in growth of its brands portfolio and repayment of debt.#Sephora #RelianceRetail pic.twitter.com/1rUXdME8MO
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) November 3, 2023
---विज्ञापन---
साझेदारी का ऐलान
रिलायंस ग्रुप के साथ इस साझेदारी का ऐलान करते हुए सेफोरा की एशिया प्रेसिडेंट आलिया गोगी ने कहा कि कंपनी अपने बिजनेस में बदलाव लाने के लिए भारत के रिलायंस ग्रुप के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साझेदारी की मदद से भारत में हमारे ब्रांड और उससे मिलने वाली खूबसूरती को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। इससे सेफोरा के ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए भारत में के लिए नए अवसर खुले हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: रिन्युअल के लिए आए पासपोर्ट की हालत देख अधिकारी ने पीट लिया माथा, आप भी चकरा जाएंगे
जियो वर्ल्ड प्लाजा
बता दें कि, टेलिकॉम के साथ ओटीटी सेक्टर में जिस तरह से जियो ने अपनी ताकत दिखाई है, वैसा ही कुछ ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ से दिख सकती है। टेलिकॉम में जहां पहले 100 रुपए में 1 जीबी 2जी डेटा मिलता था, वहीं अब 15 से 20 रुपए में 1 जीबी 5जी डेटा मिल रहा है। इस क्रांति में जियो का सीधा रोल है। अब वही प्लान जियो का फिर दिखाई दे रहा है।