---विज्ञापन---

Saving का नया फार्मूला जान लें जो आपको बना सकता है करोड़पति

Money Saving Formula: आज के समय में महंगाई के चलते लोग अपनी सैलरी से सेविंग्स करने में मात खा जाते हैं। जिस वजह से महीने के आखिर में या ज़रूरत के समय हाथ में पैसे ही नहीं होते। ऐसे में अगर आप इस फॉर्मूला से सेविंग्स करते हैं तो आपके पास काफी पैसे भी बचेंगे और जल्द करोड़पति भी बन जाएंगे।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 12, 2024 19:13
Share :
Karnataka CM Siddaramaiah 7th Pay Commission
वेतन आयोग लागू होने से करीब 27 प्रतिशत सैलरी बढ़ जाएगी।

Money Saving Formula: आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इंसान जो कमाता है उसमें घर चलाना ही इतना मुश्किल हो जाता है कि वो आगे के लिए क्या ही सेविंग्स करेगा? ऐसे में हर किसी व्यक्ति को सेविंग्स करने का फॉर्मूला चाहिए होता है। चलिए आज हम आपको ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताते हैं कि अगर आप उस हिसाब से चलें तो जल्द ही करोड़पति बन जाएंगे।

कैसे काम करता है ये फॉर्मूला ?

ये फॉर्मूला अप्लाई होता है आपकी हर महीने की इनकम से। इसका नाम है 50:30:20 फॉर्मूला। चलिए इसे सबसे पहले 3 भागों में तोड़ते हैं। सबसे पहले आता है, 50 यानी आपकी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा ज़रूरी खर्चों के लिए निकाल लें। फिर 30 फीसदी हिस्सा अपने और अपने परिवारवालों पर होने वाले खर्चों के लिए निकाल लें और आखिर में अपनी इनकम का 20 फीसदी हिस्सा कुछ भी करके बचा लें।

---विज्ञापन---

इस तरह आप देखेंगे कि आपकी इनकम कि सेविंग्स में कितनी ज्यादा बढ़ोत्तरी होती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिर्फ Paytm, Google Pay ही नहीं इन 10 UPI Platforms से आप भेज सकते हैं पैसे, देखिए पूरी लिस्ट

उदाहरण से समझें

उदाहरण से समझें तो अगर आप एक कंपनी में नौकरी करते हैं और आपकी हर महीने की सैलरी 80 हज़ार है तो उसका 50 फीसदी यानी 40 हज़ार ज़रूरी खर्चों के लिए निकाल लें, फिर 30 प्रतिशत यानी 24000 रुपये घर के बाकी ज़रूरी खर्चों के लिए निकाल लें और आखिर में सैलरी का 20 प्रतिशत यानी 16000 अपनी बचत में ड़ाल दें। इस तरह आप हर महीने अपनी 80 हज़ार की सैलरी में से 16000 बचा सकते हैं।

अगर आप हर महीने 16 हज़ार रुपए एसआईपी में लगाते हैं तो सालाना आप 1,92,000 रुपए निवेश करेंगे।

पैसा बचाने के लिए चलाई जा रही सरकारी स्कीमें

राष्ट्रीय बचत समय जमा खाता

इस सकरारी योजना में आप 1 2 3 और 5 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा कितने भी पैसों का निवेश किया जा सकता है। इसके तहत साधारण ब्याज दिया जाता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

यह भारत सरकार द्वारा समर्थित एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट स्कीम है. सरकारी समर्थन के ही कारण इसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और जोखिम कम रहता है। इसकी ब्याज दर हर तिमाही में वित्त मंत्रालय तय करता है।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना

ये एक छोटी बचत योजना है जिसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये है। आप इसमें एकल खाते में ज्यादा-से-ज्यादा 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल है और निवेश शुरू करने के एक साल बाद इस अकाउंट को टाइम से पहले बंद भी किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 12, 2024 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें