---विज्ञापन---

Mobile On EMI: आसान खरीदारी के साथ-साथ खुलते हैं Loan के रास्ते, समझिए पूरा गणित

EMI Options for Mobile Phones: ईएमआई पर मोबाइल खरीदना और इंस्टॉलमेंट का समय पर भुगतान करना आपको भविष्य में कई फायदे करा सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 25, 2025 16:17
Share :

Mobile Phone Purchase on EMI: मोबाइल फोन खरीदते समय अधिकांश लोग EMI के ऑप्शन पर भी एक नजर डाल ही लेते हैं। ईएमआई की सुविधा ने आम आदमी के लिए मोबाइल फोन खरीदना आसान बना दिया है। इससे जहां मोबाइल कंपनियों की बिक्री बढ़ी है, वहीं एकदम से बड़ा अमाउंट खर्च करने में हिचकने वालों को आसान किश्तों में खरीदारी का विकल्प मिल गया है।

बनती है क्रेडिट हिस्ट्री

इनफॉर्मल सेक्टर में रहने वालों के लिए EMI पर मोबाइल फोन खरीदना फॉर्मल क्रेडिट सिस्टम में शामिल होने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। सरल शब्दों में कहें तो ईएमआई पर मोबाइल फोन उपलब्ध होने से ऐसे ग्राहकों की भी क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट हो जाती है, जिनका ऐसा कोई इतिहास नहीं था और उनके लिए भविष्य में लोन के दरवाजे भी खुल जाते हैं। दरअसल, बैंक ऐसे लोगों को लोन देने से बचते हैं, जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या फिर क्रेडिट स्कोर खराब है। ऐसे में मोबाइल फोन की EMI आसानी से महंगा फोन खरीदने के साथ-साथ अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने का मौका भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – इन्वेस्टमेंट के तौर पर Flat खरीदना क्यों नहीं है फायदे का सौदा? Real Estate एक्सपर्ट ने समझाया

सभी के लिए फायदा

बजाज फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और कई बैंक जैसे लेंडर्स इस तरह का क्रेडिट ऑप्शन प्रदान करते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि EMI मोबाइल फोन कंपनियों और ग्राहक, दोनों के लिए फायदे का सौदा है। नो-कॉस्ट EMI के विकल्प ने लोगों को इस तरह की खरीदारी के लिए प्रेरित किया है। नो-कॉस्ट EMI के परिणामस्वरूप अधिकांश स्मार्टफोन की बिक्री क्रेडिट पर हो रही है। यह भी देखा गया है कि व्यक्ति जिस लेंडर से पहला लोन लेता है, दूसरी बार भी उसे तवज्जो देता है। यानी एक तरह से EMI सभी के लिए विन-विन सिचुएशन है।

---विज्ञापन---

ब्याज में छूट भी संभव

एक्सपर्ट्स के अनुसार, EMI पर खरीदारी एक तरह का लोन है और इस तरह के लोन, भले ही वह छोटे क्यों न हों भविष्य में लोन लेना आसान बनाते हैं। क्योंकि इससे क्रेडिट स्कोर बनता है। यह स्कोर ग्राहक की रीपेमेंट की आदत सहित तमाम फैक्टर्स के आधार पर जनरेट होता है। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो भविष्य में लोन आसानी से मिल सकता है और ब्याज दर पर भी कुछ अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 25, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें