---विज्ञापन---

Apps डाउनलोड करने के लिए… लेनी होगी माता-पिता की मंजूरी, META ने कही कानून लाने की बात

Meta Seeks Law To Get Parental Approval: अमेरिका में मेटा के खिलाफ बढ़ते मुकदमों के बीच कंपनी ने Apps डाउनलोड करने के माता-पिता की मंजूरी लेने वाले कानून का समर्थन किया है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 16, 2023 21:04
Share :

Meta Seeks Law To Get Parental Approval: मेटा(पूर्व फेसबुक) ने ऐसे कानून की मांग की है जिसके तहत ऐप स्टोरों से 16 साल से कम उम्र के किशोरों द्वारा ऐप डाउनलोड करने पर माता-पिता की मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी। बता दें कि मेटा के सुरक्षा के वैश्विक प्रमुख, एंटीगोन डेविस ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 16 साल से कम उम्र के किशोरों को ऐप डाउनलोड करने के लिए माता-पिता से मंजूरी लेनी चाहिए, और हम ऐसे कानून का समर्थन करते हैं।

मेटा ने दिया अपना तर्क

हाल ही में प्यू शोध पर आधारित मेटा ने अपना तर्क दिया, जिसमें पाया गया कि 81 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों ने किशोरों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता का समर्थन किया।

---विज्ञापन---

डेविस ने इस समाधान के साथ समझाया, जब कोई किशोर कोई ऐप डाउनलोड करना चाहता है, तो ऐप स्टोर को अपने माता-पिता को सूचित करने की आवश्यकता होगी, ठीक उसी तरह जब माता-पिता को सूचित किया जाता है यदि उनका किशोर खरीदारी करने का प्रयास करता है।

बढ़ रहे हैं मामले

बता दें कि यह बयान तब आया जब कम्पनी को किशोरों से सम्बंधित बढ़ते मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है। डेविस ने कहा, माता-पिता तय कर सकते हैं कि वे डाउनलोड को मंजूरी देना चाहते हैं या नहीं। वे अपना फोन सेट करते समय अपने किशोर की उम्र भी सत्यापित कर सकते हैं, जिससे हर किसी को कई ऐप्स पर कई बार अपनी उम्र सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं होगी।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 16, 2023 09:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें