---विज्ञापन---

अगले कुछ महीनों में कितना रिटर्न देगा हमारा बाजार? Mobius के जवाब से खिल जाएगा चेहरा

Mark Mobius Is Bullish on Indian Market: दिग्गज निवेशक मार्क मोबियस का मानना है कि भारतीय बाजार करेक्शन का एक दौर देख चुका है। इसके अगले कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न देने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी भारत के हित में है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2024 09:43
Share :

Investor Mark Mobius: दिग्गज इन्वेस्टर्स मार्क मोबियस को भारत पर इतना भरोसा है कि उन्होंने अपने कुल निवेश का एक बड़ा हिस्सा भारत में लगाया हुआ है। मोबियस इमर्जिंग अपॉर्चुनिटीज फंड के चेयरमैन मार्क मोबियस का यह भी कहना है कि भारत पड़ोसी चीन के मुकाबले तेजी से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि वह चीन को लेकर अधिक उत्साहित नहीं हैं। चीन अब पहले जैसी रफ्तार से नहीं दौड़ पाएगा।

ट्रंप भारत के लिए शुभ

अमेरिकी-जर्मन निवेशक मार्क मोबियस के अनुसार, अमेरिका में सत्ता परिवर्तन से भारत को काफी फायदा मिलने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप की चीनी विरोधी नीतियों से निवेशकों का रुझान भारत की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा, चीन से मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में शिफ्ट होगी। उन्होंने कहा कि चीन अब पहले जैसी विकास दर हासिल नहीं कर पाएगा। मोबियस ने कहा कि चीन एक बड़ी अर्थव्यवस्था है और ऐसे में 6% या 7% की विकास दर हासिल करना मुश्किल है।

---विज्ञापन---

और नहीं गिरेगा रुपया

चीन के बारे में बोलते हुए मार्क मोबियस ने कहा कि वहां की सरकार प्राइवेट सेक्टर को लेकर बहुत नेगेटिव है, इससे कई सेक्टर की ग्रोथ रेट प्रभावित हुई है। डॉलर और रुपए से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती कायम रहेगी, लेकिन उसकी तेजी से अब कमी आएगी। वहीं, भारतीय रुपए में अब ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें – Bajaj के तंज पर क्या होगा Ola का रिएक्शन? पहले भी हुई है जुबानी जंग

---विज्ञापन---

तेजी से बढ़ेगा बाजार

भारतीय शेयर बाजार के हालिया प्रदर्शन पर दिग्गज निवेशक ने कहा कि इंडियन मार्केट ने करेक्शन एक दौर देख लिया है। अब यहां से उसके आगे बढ़ने की संभावना है। अगले 12 से 18 महीनों में भारतीय बाजार में 20% तक का रिटर्न संभव है। मार्क मोबियस ने बताया कि उन्होंने अपने कुल निवेश की आधी रकम भारतीय बाजार में लगाई है और इसकी ग्रोथ को लेकर बेहद आश्वस्त हैं।

इस सेक्टर पर भरोसा

मार्क मोबियस को टेक्नोलॉजी सेक्टर पर काफी ज्यादा भरोसा है। उनके पोर्टफोलियो में इसकी हिस्सेदारी 50% है। उसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि विकास यहीं है। अगर आप टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों की वृद्धि दर को देखें तो इसका अहसास हो जाएगा। मोबियस ने यह भी कहा कि वो भारती, 360, पर्सिस्टेंट और APL अपोलो जैसी कंपनियों में अपना निवेश जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें भारत के एयरोस्पेस सेक्टर में भी दिलचस्पी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2024 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें