LPG Price: आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है और आज नवंबर है। नवंबर के पहले दिन महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। गैस कंपनियां (IOCL) ने दिवाली के बाद और छठ के अगले दिन बाद एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी कटौती की है।
अभी पढ़ें – Stock Market Opening: शेयर बाजार में मंगल ही मंगल, Sensex 60,000 के पार तो Nifty 18100 के ऊपर
गैस कंपनियां ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 115 रुपये की कटौती की है। हालांकि, यह कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों की गई है है। गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में पिछले 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस कटौती के बाद दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम मुंबई में 115.5 रुपये, मुंबई115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये सस्ता मिलेगा। इससे पहले 1 अक्टूबर 2022 को भी इस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की कटौती की गई थी। फिलहाल 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी पुराने दामों पर ही मिलेंगे।
अभी पढ़ें – डिजिटल रुपये का आज पहला पायलट ट्रायल होगा शुरू, RBI ने जारी किया कॉन्सेप्ट, जानें- इसके बारे में
देश के प्रमुख शहरों कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम
दिल्ली: कमर्शियल सिलेंडर 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
मुंबई: कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता: कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
चेन्नई:कमर्शियल सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2009.50 रुपये में मिल रहा था।
आपको बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार छठवां महीना है, जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(https://safeanimalshelter.com/)