---विज्ञापन---

बैंकों को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, इन दिनों भी चालू रहेंगे बैंक, जानें कौन-सी सर्विस का उठा सकेंगे लाभ

List Of Bank Services Open On 30-31 March 2024: हाल ही में, आरबीआई द्वारा टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए बड़ा आदेश दिया गया है। 30 और 31 मार्च को भी एजेंसी बैंक खुले रहेंगे। जानें मार्च के आखिरी दो दिन बैंक दे रहा कौन-सी सेवाएं?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 26, 2024 17:13
Share :
List Of Bank Services Open On 30-31 March 2024
List Of Bank Services Open On 30-31 March 2024

List Of Bank Services Open On 30-31 March 2024: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने हाल ही में सभी एजेंसी बैंकों की शनिवार और रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है। यह बैंक 30 और 31 मार्च को भी चालू रहेंगे। 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है इसलिए यह निर्देश टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए दिया गया है। आरबीआई द्वारा 30-31 मार्च को सभी बैंकों की ब्रांच और सरकारी कामकाज से जुड़े सारे ऑफिस खोलने का निर्देश दिया है। जानें, 31 और 31 मार्च को बैंक की कौन-सी सर्विस चालू रहेंगी?

आरबीआई के आदेश के बाद वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन यानी 30 और 31 मार्च को भारत के बैंक नॉर्मल कामकाजी घंटों के अनुसार खुले रहेंगे लेकिन इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि क्या वे इन दिनों बाकी कई सारी बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा पाएंगे?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Income Tax Saving: इन्वेस्टमेंट करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

कौन-कौन सी बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी?

30-31 मार्च को टैक्स से जुड़ा कोई भी काम करवाने के लिए बैंक और इनकम टैक्स ऑफिस खुले होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस दिन सिर्फ एजेंसी बैंक खुले रहेंगे।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि एजेंसी बैंक वह बैंक होता है, जिसे सरकारी रिसीप्ट और पेमेंट को संभालने के लिए अधिकृत किया जाता है। इस लिस्ट में 20 प्राइवेट और 12 सरकारी बैंकों के नाम शामिल हैं।

30-31 मार्च को हो सकते हैं NEFT, RTGs ट्रांजैक्शन और चेक क्लियरिंग?

आपको बता दें कि NEFT और RTGs सिस्टम के जरिए 31 मार्च की रात 12 बजे तक ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आरबीआई के अनुसार, सरकारी चेकों का निपटान किया जाएगा। इसके लिए 30 और 31 मार्च 2024 को स्पेशल क्लियरिंग ऑपरेशन चलेगा। 31 मार्च की रिपोर्टिंग विंडो 1 अप्रैल, 2024 की दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।

यह भी पढ़ें: New Tax Regime में इन टिप्स में बचा सकते हैं टैक्स, जान लें हर जरूरी जानकारी

कौन-कौन से सरकारी काम हो सकेंगे?

  • स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 1975
  • केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से रेवेन्यू रिसीट्स और पेमेंट्स
  • केंद्र या राज्य सरकार से जुड़ी पेंशन पेमेंट
  • सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, 2004
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम, 1968
  • रिलीफ बॉन्ड या सेविंग्स बॉन्ड आदि लेनदेन
  • किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि अकाउंट

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 26, 2024 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें