LIC Stock Portfolio Performance 2025: देश के करोड़ों लोगों का जीवन ‘सुरक्षित’ करने वाली LIC इस समय बड़े नुकसान का सामना कर रही है। शेयर बाजार में आई गिरावट ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का पोर्टफोलियो बुरी तरह प्रभावित किया है। इस साल के पहले दो महीनों में ही LIC को 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मार्केट के जल्द ट्रैक पर लौटने की उम्मीद नहीं है, ऐसे में नुकसान का यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता है।
ITC में सबसे बड़ा नुकसान
ACE इक्विटी के अनुसार, LIC को सबसे बड़ी चोट FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने पहुंचाई है। इस कंपनी में LIC की होल्डिंग 15% से ज्यादा है। बीते दो महीनों में आईटीसी के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है , जिसकी वजह से एलआईसी को लगभग 17,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। LIC का स्टॉक मार्केट पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई है। कहने का मतलब है कि उसने अलग-अलग सेक्टर की कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है। लेकिन अधिकांश में उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि पूरा बाजार ही नीचे गिर गया है।
IT सेक्टर ने किया निराश
IT सेक्टर की TCS, इंफोसिस, HCL टेक में भी LIC की हिस्सेदारी है। TCS में बीमा कंपनी की 4.8%, इंफोसिस में 10.6% और एचसीएल में 4.5% होल्डिंग है। इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से LIC को अब तक क्रमश: 10,509 करोड़, 7,640 करोड़ और 4,197 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
यहां भी हुआ है नुकसान
इसी तरह, बैंकिंग सेक्टर में एलआईसी के पास SBI में 9.13% और ICICI बैंक में 7.14% हिस्सेदारी है। इनके शेयरों में आई गिरावट से LIC के पोर्टफोलियो को क्रमश: 8,568 करोड़ और 3,179 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर इस साल अब तक 30 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है और एलआईसी को इस स्टॉक से 3,546 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एलएंडटी, महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और JSW एनर्जी के शेयरों में आई नरमी भी LIC के पोर्टफोलियो में गिरावट की वजह बनी है।
कहां, कितना लगा पैसा?
इस साल कम से कम 35 ऐसे शेयर हैं, जिनमें LIC को 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वैल्यू के हिसाब से LIC की सबसे बड़ी होल्डिंग्स वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (1,03,727 करोड़ रुपये), आईटीसी (75,780 करोड़ रुपये), इंफोसिस (67,055 करोड़ रुपये), HDFC बैंक (62,814 करोड़ रुपये), TVS (59,857 करोड़ रुपये), SBI (55,597 करोड़ रुपये) और एलएंडटी (54,215 करोड़ रुपये) है।
इन स्टॉक्स ने पहुंचाया लाभ
ऐसा नहीं है कि LIC के पोर्टफोलियो वाली सभी कंपनियों ने उसे नुकसान पहुंचाया है। कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनसे बीमा कंपनी को फायदा हुआ है। इसमें बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व और एसबीआई कार्ड्स शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाजार में खरीदारी नहीं करते हालात बदलने वाले नहीं हैं। बता दें कि विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Stocks Under ₹100 to Watch:100 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये दिग्गज स्टॉक्स, दांव लगाना चाहेंगे आप?