---विज्ञापन---

बिजनेस

Ladli Behna Yojana: 31वीं क‍िस्‍त आपको म‍िली या नहीं? ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट

Ladli Behna Yojana 31st installment: आपके अकाउंट में पैसे आने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिलेगा, लेकिन अगर आपको पैसे नहीं मिले हैं, तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 10, 2025 13:20
31वीं क‍िस्‍त 9 द‍िसंबर को जारी की गई है.

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी कर दी है. इस फ्लैगशिप स्कीम के तहत, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की 12.6 मिलियन महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर एक को 1500 रुपये की किस्त दी. एक बार जब आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर एक मैसेज मिलेगा. हालांकि, अगर आपको कोई मैसेज नहीं मिला है, तो आप ऑफिशियल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें बेनेफ‍िश‍ियरी ल‍िस्‍ट में अपना नाम?

इसके लिए आपको cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा.
एप्लीकेशन और पेमेंट स्टेटस पर जाएं अब यहां अपना रजिस्ट्रेशन डालें.
कैप्चा भरें और OTP से स्टेटस कन्फर्मेशन चेक करें

---विज्ञापन---

लाडली बहना योजना: कौन एलिजिबल है?
1) आपको मध्य प्रदेश का लोकल निवासी होना चाहिए.
2) शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं लाडली बहना योजना में शामिल हैं.
3) अप्लाई करने वाले कैलेंडर साल की 1 जनवरी को आपकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी होनी चाहिए और आपकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) 10 जून 2023 को जबलपुर से पिछली शिवराज सिंह चौहान की मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की थी. ऐसा माना जाता है क‍ि साल 2023 के राज्य विधानसभा चुनावों में BJP की जबरदस्त जीत के ल‍िए ये योजना भी एक प्रमुख कारण बनी.

---विज्ञापन---

लाडली बहना की महिला लाभार्थियों को हर महीने 1000 रुपये की किस्त के साथ शुरू की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया. अब इस महीने से, राज्य सरकार हर महीने 1500 रुपये दे रही है. राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों से पहले, 2028 तक इस योजना की मासिक किस्त को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह करने की भी योजना बनाई है.

First published on: Dec 10, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.