---विज्ञापन---

बिजनेस

Ladki Bahin Yojana: दिवाली से पहले इन महिलाओं के खातों में ट्रांसफर होंगे 1500 रुपये, सरकार ने क‍िया ऐलान

Ladki Bahin Yojana: राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में महिलाओं की दिवाली मीठी बनाने के लिए कमर कस ली है. मुख्यमंत्री, लड़की बहन योजना के तहत जल्द ही महिलाओं के खातों में धनराशि भेजी जाएगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 15, 2025 08:48

Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह, महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

इस योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया है कि पात्र महिलाओं के खातों में सितंबर महीने की किस्त का पैसा जमा होना शुरू हो गया है.

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में इस योजना की शुरुआत की गई थी. महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि पात्र महिला लाभार्थियों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में धनराशि जमा होनी शुरू हो गई है.

तटकरे ने कहा कि योजना में पारदर्शिता बढ़ाई गई है. धनराशि महिलाओं के खातों में सम्मानपूर्वक और बिना किसी हिचकिचाहट के जमा की जाएगी.

---विज्ञापन---

लड़की बहन योजना का लाभ उठाने के लिए ये 4 बातें जरूरी

1. सम्मान निधि सीधे खाते में जमा की जाएगी.

2. सभी के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है.

3. आप राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाकर केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

4. धोखाधड़ी और हेराफेरी से बचने के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक करना ज़रूरी है.

लड़की बहन योजना का लाभ किसे मिलता है?

1. इस सरकारी योजना के अनुसार, महाराष्ट्र की महिलाएं इस लाभ के लिए पात्र हैं. महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

2. लाभार्थी महाराष्ट्र की निवासी होनी चाहिए.

3. महिला की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

4. सभी विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

5. लाभार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए.

6. लाभार्थी की पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु सत्यापन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र आवश्यक हैं.

First published on: Oct 15, 2025 08:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.