नई दिल्ली: जन्माष्टमी के मौके पर देश भर के ज्यादातर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, तारीख को लेकर लोगों में काफी भ्रम है। जहां देश के एक वर्ग ने 18 अगस्त गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई। वहीं कुछ राज्यों में आज 19 अगस्त को त्योहार मनाया जा रहा है। केवल बैंक ही नहीं, सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
हरियाणा सरकार ने एक सर्कुलर में अधिसूचित किया था कि 19 अगस्त को सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में 18 अगस्त के बजाय जन्माष्टमी के दिन छुट्टी मनाई जाएगी। हरियाणा के अलावा, अन्य उत्तरी राज्यों में बैंक और कार्यालय भी 19 अगस्त को जनता के लिए बंद रहेंगे।
यहां आज बैंक बंद रहेंगे
अहमदाबाद
भोपाल
चंडीगढ़
चेन्नई
गंगटोक
जयपुर
जम्मू
जम्मू
लखनऊ
पटना
रायपुर
रांची
शिलांग
शिमला
श्रीनगर
20 अगस्त: श्री कृष्ण अष्टमी (शनिवार)
हैदराबाद में बैंक कल बंद रहेंगे। वहां 20 अगस्त को कृष्णा अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।