Kerala News: केरल के मंत्री पी राजीव का बड़ा बयान सामने आया है। राजीव ने कहा कि वे प्रदेश में अडानी समूह के साथ किसी भी नई परियोजना पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं। लेकिन ऐसा तभी होगा, जब दोनों पक्षों के लिए लाभ वाली स्थिति होगी। जनता को भी इन परियोजनाओं का फायदा मिलेगा। पी राजीव के पास उद्योग, कानून और कॉयर मंत्रालय की जिम्मेदारी है। पी राजीव ने कहा कि अडानी ग्रुप ने राजधानी तिरुवनंतपुरम के नजदीक विझिनजाम बंदरगाह में बड़ा निवेश किया है। इस परियोजना को पूर्ववर्ती सरकारों ने शुरू किया था। जिसे उनकी सरकार ने भी आगे बढ़ाया। क्योंकि सरकार चाहती है कि महत्वाकांक्षी ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह के जरिए सरकार और जनता दोनों को लाभ होगा।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ
सरकार की अपनी शर्तें हैं, जिनका पालन अडानी ग्रुप को करना होगा। पी राजीव ने कहा कि हम उनके साथ काम कर रहे हैं। दोनों पक्षों को लाभ हो, प्रदेश के लोगों को रोजगार मिले, सरकार को अधिक राजस्व मिले, यही प्रयास है। नई परियोजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राजीव ने कहा कि हम चर्चा को तैयार हैं। बिजली और पानी के अलावा कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां निजीकरण पर बैन लगाया गया है।
#Kerala is not averse to discussing any new project with the #AdaniGroup and will do so only if there is a ‘win-win’ situation, says state’s Minister of Law, Industries and Coir.
---विज्ञापन---Read more ⬇️https://t.co/nHwbZrVHrG
— NDTV Profit (@NDTVProfitIndia) December 8, 2024
रोजगार देने वाले उद्योगों का स्वागत
राजीव ने कहा कि सरकार अडानी ग्रुप के साथ विझिनजाम बंदरगाह योजना पर काम कर रही है। सरकार केरल में बड़े उद्योगों के खिलाफ नहीं है। जो समूह लोगों को रोजगार देने का वादा करेंगे, प्रदूषण रहित वातावरण देंगे, उनका स्वागत किया जाएगा। केरल को जल्द डिजिटल रूप से साक्षर राज्य घोषित किया जाएगा। मजदूरों की हड़ताल को लेकर कहा कि दूसरे राज्यों में भी ऐसा हो रहा है। मजदूरों को उचित लाभांश मिले, उत्पादकता में लाभ हो, सरकार यही चाहती है। औद्योगिक इकाइयों में शांति है। यहां हिंसा और वसूली के लिए कोई जगह नहीं है।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: 10 दिनों में प्लॉट अपने नाम करने का खास मौका! आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन