---विज्ञापन---

Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान, 200 रुपये से कम में मिलेंगे 12 OTT Apps फ्री और डेटा बेनिफिट्स

Jio Cheapest Recharge Plan: आप किस तरह के रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं? सस्ते में ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान चाह रहे हैं, तो आइए आपको जियो के सस्ते प्लान के बारे में बताते हैं, जो 200 रुपये से कम में कई सुविधा के साथ आता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 9, 2024 13:43
Share :
Jio Cheapest Recharge Plan under Rs 200
जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान

Jio Cheapest Recharge Plan under Rs 200: देश में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन को प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी माना जाता है, लेकिन तीनों कंपनियों की ओर से रिचार्ज प्लान को महंगा कर देने के बाद बीएसएनएल को भी लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है। हालांकि, 5जी नेटवर्क की तलाश में रहने वालों के लिए भी जियो के प्लान ही बेस्ट है और अगर आप भी एक जियो के ग्राहक हैं तो आइए आपको जियो के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं जो 200 रुपये से कम में कई बेनिफिट्स के साथ है।

जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान

अगर आप जियो यूजर हैं और एक सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो 200 रुपये से कम का प्लान अपना सकते हैं। इस रिचार्ज के साथ 12 ओटीटी ऐप्स का मजा मिल सकता है। इसके अलावा आप डेटा का आनंद भी उठा सकते हैं।

Jio Rs 175 Recharge Plan

जियो की ओर से 200 रुपये से कम कीमत का रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 175 रुपये है। इस प्लान के साथ आपको कुल 10GB डेटा का फायदा मिलेगा। इस प्लान के साथ डेली डेटा लिमिट शामिल नहीं है। इस प्लान के साथ कॉलिंग बेनिफिट नहीं है, जिस वजह से आप चाहें तो अपने मौजूदा प्लान के साथ भी इस प्लान को अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Sasta Recharge Plan! 579 रुपये में 56 दिनों तक मिलेंगे कई सर्विस

12 OTT Apps का मजा!

  1. सोनी लिव (Sony LIV)
  2. जी5 (Zee5)
  3. जियो सिनेमा प्रीमियम (Jio Cinema Premium)
  4. लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play)
  5. डिस्कवरी+ (Discovery+)
  6. सन एनएक्सटी (Sun NXT)
  7. कांचा लन्नका (Kanchha Lannka)
  8. Planet Marathi
  9. चौपाल (Chaupal)
  10. डॉक्यूबे (DocuBay)
  11. एपिक ऑन (Epic On)
  12. होइचोई (Hoichoi)

आपको बता दें कि जियो के ये ओटीटी ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। आप रिचार्ज प्लान को जियो की आधिकारिक वेबसाइट और माय जियो ऐप ( MyJio App) के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Recharge Plan: सिर्फ 349 रुपये में मिलेगा 56GB डेटा,कॉलिंग और OTT का मजा

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 09, 2024 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें