---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Open or Closed Today: इन शहरों में आज बैंक रहेंगे बंद, नेट बैंक‍िंग का करें उपयोग

अगर आज आपको बैंक में कोई काम है तो घर से न‍िकलने से पहले ये जान लें क‍ि आज कहीं आपके क्षेत्र के बैंकों में हॉल‍िडे तो नहीं है? RBI की हॉल‍िडे ल‍िस्‍ट के अनुसार आज भारके के कुछ शहरों में छुट्टी है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 16, 2026 09:28
तम‍िलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों में आज बैंक बंद रहेंगे.

आज शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में पोंगल उत्सव के विस्तार और स्थानीय महापुरुषों की जयंती के कारण बैंकों की छुट्टी है. क्‍योंक‍ि यह छुट्टियों का सीजन है, इसलिए कई राज्यों में लगातार दूसरे या तीसरे दिन बैंक बंद हैं. यहां उन शहरों और राज्यों की सूची दी गई है जहां आज बैंक बंद रहेंगे:

इन राज्यों और शहरों में आज बैंक बंद हैं:

  • तमिलनाडु (चेन्नई): यहां तिरुवल्लुवर दिवस (Thiruvalluvar Day) के अवसर पर बैंकों में सार्वजनिक अवकाश है. तमिलनाडु में पोंगल के दौरान यह एक महत्वपूर्ण छुट्टी होती है.
  • आंध्र प्रदेश (विजयवाड़ा/अमरावती): यहां कनुमा (Kanuma) पाण्डुगा के कारण बैंक बंद हैं. यह संक्रांति के बाद मनाया जाने वाला प्रमुख उत्सव है.
  • पुडुचेरी: यहां भी स्थानीय उत्सवों के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर डाउनलोड कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, जानें कैसे

---विज्ञापन---

इन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे:
उत्तर भारत और मध्य भारत के अधिकांश राज्यों में आज बैंक सामान्य रूप से खुले हैं. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बैंक खुले हैं. मुंबई और अन्य शहरों में कल 15 जनवरी को चुनाव के कारण बैंक बंद थे, लेकिन आज बैंक खुले हैं. गुजरात और राजस्थान में भी आज बैंकिंग सेवाएं सामान्य रहेंगी.

नेट बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें
भले ही भौतिक शाखाएं (Physical Branches) बंद हों, लेकिन आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी सेवाएं 24×7 UPI Payments चालू रहेंगी. फंड ट्रांसफर (IMPS/NEFT/RTGS) और बिल भुगतान के लिए Net Banking/Mobile Banking का उपयोग करें. कैश निकालने के लिए एटीएम हमेशा की तरह खुले रहेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Explainer: आटा 160 रुपये क‍िलो, दूध 230 रुपये प्रत‍ि लीटर… ऐसा है पाक‍िस्‍तान का हाल; कागज पर सब चंगा; लोग बेहाल

कल (17 जनवरी) का अलर्ट:
ध्यान रखें कि कल 17 जनवरी (शनिवार) को भी तमिलनाडु (चेन्नई) में ‘उझावर थिरुनाल’ (Uzhavar Thirunal) के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में कल बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यह महीने का ‘तीसरा शनिवार’ है. बैंक केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बंद होते हैं.

First published on: Jan 16, 2026 09:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.