---विज्ञापन---

बिजनेस

McDonald का बर्गर, KFC का रोस्‍टेड च‍िकन, Haldiram की थाली, अब कुछ नहीं होगा म‍िस; रेलवे स्‍टेशनों पर लगेंगे इनके आउटलेट!

देश के करीब 1200 स्‍टेशनों पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू हो रहा है और प्रीम‍ियम फूड ब्रांड की मौजूदगी इसी का ह‍िस्‍सा है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 19, 2025 16:48
फोटो क्रेड‍िट - ai gemini

IRCTC Food: अगर आप अक्‍सर ट्रेन से सफर करते हैं और ट्रेन के इंतजार में स्‍टेशन पर घंंटों गुजारते हैं तो आपका ये इंतजार बोर‍िंंग नहीं होने वाला है. क्‍योंक‍ि भारतीय रेलवे अब स्‍टेशनों पर खाने पीने के प्रीम‍ियम ब्रांड्स के आउटलेट्स लगाने की तैयारी कर रही है.

जी हां, आपने ब‍िल्‍कुल सही पढ़ा है. जल्‍द ही आपको स्‍टेशनों पर प्रीम‍ियम ब्रांड वाली खाने पीने की चीजें म‍िल सकती हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे करीब 1200 स्‍टेशनों को रीडेवलप करने की तैयारी कर रहा है और स्‍टेशनों पर प्रीम‍ियम ब्रांड को लाना भी इसी प्‍लान का ह‍िस्‍सा है.

---विज्ञापन---

Trains Cancelled: 3 महीने के लिए कैंसिल हुईं ये 24 ट्रेनें, दिल्‍ली, यूपी, बिहार वाले जरूर देख लें List

अगर ऐसा होता है तो रेलवे स्टेशनों पर मैकडॉनल्ड्स, केएफसी, पिज्‍जा हट, बास्किन-रॉबिन्स, बीकानेरवाला और हल्दीराम जैसे प्रीमियम ब्रांड कैटरिंग आउटलेट्स से खाना खा सकेंगे. बता दें क‍ि दक्षिण मध्य रेलवे ने इसकी सिफारिश की थी, ज‍िसपर न‍िर्णय ल‍िया गया.

---विज्ञापन---

ब्रांड्स का चुयन मौजूदा ई-नीलामी नीति के जर‍िए होगा. ये आउटलेट कंपनी के स्वामित्व वाले या फ्रेंचाइजी वाले भी हो सकते हैं.

द‍िल्‍ली में शुरू हुआ Trade Fair, जानें क‍ितने की है ट‍िकट, क‍िस गेट से म‍िलेगी एंट्री

बता दें क‍ि स्‍टेशनों पर स्‍टॉलों के ल‍िए जगह देते वक्‍त भारतीय रेलवे कोटा का भी ख्‍याल रखती है. कोटा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी और उनकी विधवाओं के अलावा वो लोग भी होते हैं, जो रेलवे के भूमि अधिग्रहण के कारण विस्थापित हो गए हैं.

हर आउटलेट के ल‍िए 5 साल का समय द‍िया जाएगा. ये नई व्‍यवस्‍था सबसे पहले मुंबई, द‍िल्‍ली और अहमदाबाद में लागू होने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे इसे दूसरे शहरों के रेलवे स्‍टेशनों पर लागू क‍िया जाएगा.

First published on: Nov 19, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.