---विज्ञापन---

IRCTC का सस्ता वैष्णो देवी पैकेज! खाने-पीने, ठहरने से लेकर आना जाना भी शामिल 

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: आप भी वैष्णो देवी जाने का सोच रहे हैं? तो आपके पास इस सप्ताह जाने का अच्छा मौका है। भारतीय रेलवे की ओर से सस्ता वैष्णो देवी टूर पैकेज पेश किया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 18, 2024 15:07
Share :
IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package cost in Indian railways
सस्ता वैष्णो देवी पैकेज

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: सबसे आनंदमय सफर अगर कोई माना गया है तो वो भारतीय लोगों के बीच रेलवे का सफर माना गया है। बजट फ्रेंडली होने के कारण भारत के हर वर्ग की कैटेगरी के लोगों के लिए रेलवे को पसंद किया जाता है। वहीं, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम द्वारा भी लोगों के लिए तरह-तरह के टूर पैकेज को पेश किया जाता है। इस बार रेलवे ने सस्ता वैष्णो देवी टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज में लोगों को रेलवे टिकट के अलावा अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

भारतीय रेलवे का सस्ता टूर पैकेज!

IRCTC की ओर से विभिन्न पैकेज पेश किए जाते हैं। हर महीने या हर हफ्ते में रेलवे की ओर से तरह-तरह के टूर पैकेज ऑफर किए जाते हैं। रेलवे ने वीकेंड स्पेशल पैकेज के तहत सस्ता वैष्णो देवी टूर पैकेज पेश किया है। इसके तहत आप 3 रात और 4 दिन का मजा बेहद सस्ते में उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ये है भारत के टॉप-5 डेस्टिनेशन

IRCTC Mata Vaishno Devi EX Delhi Package

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वैष्णो देवी पैकेज 3 रात और चार दिन के साथ है। इस पैकेज का कोड NDR01 है। यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी और जम्मू या कटरा तक डेस्टिनेशन पूरा हो जाएगा। आगामी दिनों में यात्रा शुरू होगी। 23 जुलाई 2024 से यात्रा शुरू हो जाएगी। बात करें टिकट प्राइज की तो वो बच्चे और बड़े-बूढ़ों के लिए अलग-अलग है। बेड शेयरिंग के साथ पैकेज की कीमत अलग-अलग है।

क्या है वैष्णो देवी के टूर पैकेज की कीमत

Occupancy कीमत (प्रति व्यक्ति)
सिंगल 10395
डबल 7855
ट्रिपल 6795
बच्चा (05-11 वर्ष) बेड 6160
बच्चा (05-11 वर्ष) बिना बेड 5145

ये भी पढ़ें- IRCTC से भी बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट

कम कीमत में कई सुविधाएं भी शामिल

आईआरसीटीसी के अनुसार वैष्णो देवी पैकेज में होटल में रहना, सुबह और दोपहर में खाना खिलाना, आने-जाने के लिए वाहन की सुविधाएं भी शामिल हैं। इन सबके अलावा बीमा की भी सुविधा शामिल है।

First published on: Jul 18, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें