IRCTC Air Black Friday Sale: IRCTC के जरिए हर रोज हजारों लोग ट्रैवल करते हैं, ऐसे में अगर लोगों को अपने पैसे बचाने हैं तो उनके पास खास मौका है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे ऑफर की की शुरुआत की है। इस ‘बिग ब्लैक फ्राइडे’ ऑफर के तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म से बुक किए गए टिकट पर सुविधा शुल्क पर 100% छूट मिल रही है। बता दें कि यह सुविधा ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्सगिविंग के एक दिन बाद मनाया जाता है और इस दिन से ऑफिशियली क्रिसमस सीजन की शुरुआत मानी जाती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
IRCTC ब्लैक फ्राइडे ऑफर
इस सेल के दौरान IRCTC ने टिकट बुकिंग पर सुविधा शुल्क में 100% छूट की घोषणा की है। बता दें कि यह ऑफर केवल फ्लाइट टिकट पर उपलब्ध है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फ्लाइट टिकट बुकिंग को शामिल किया गया है। इसके साथ ही टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर 50 लाख रुपये का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है। IRCTC ब्लैक फ्राइडे ऑफर केवल एक दिन यानी 29 नवंबर के लिए वैध होगा।
IRCTC ने अपने इस ऑफर की जानकारी ऑनलाइन शेयर की है। इस ब्लैक फ्राइडे के जरिए आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने पोस्ट में लिखा कि हमारे शानदार IRCTC एयर बुकिंग डिस्काउंट को न छोड़ें! यहां हम उस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
कैसे उठाएं फायदा?
अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप air.irctc.co.in या IRCTC Air मोबाइल ऐप पर जाएं।
- अब अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
- इसके बाद अपनी जर्नी की डिटेल यानी डेस्टिनेशन और जर्नी डेट के बारे में बताएं।
- अब इस ऑफर अनलॉक करने के लिए बुकिंग और पेमेंट पूरा करें।
यह भी पढ़ें – अडानी पावर ने हासिल की एक और सफलता, एसएंडपी ग्लोबल से मिला शानदार CSA स्कोर