IRCTC: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए 19 नवंबर का एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जिन लोगों को समय से अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता है, उनके लिए IRCTC आज से 19 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। देश भर में ये 19 नई अनरिजर्व ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे ने इसका फैसला यात्रियों की सुविधा और रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए किया है। इस कदम से यात्रियों को आसानी के साथ रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
कहां से चलेंगी ये 19 ट्रेनें?
देशभर के बड़े शहरों से इन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है । जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, चेन्नई-बेंगलुरु शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस, कोलकाता-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम गरीब रथ एक्सप्रेस, मुंबई-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस, चेन्नई-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, बेंगलुरु-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-गोवा तेजस एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, हैदराबाद-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयपुर-दिल्ली डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई-मदुरै तेजस एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-नासिक एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। ज्यादा तर ट्रेनों का संचालन सुबह से ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Train Cancel: IRCTC ने कैंसिल कीं 20 से ज्यादा ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
कैसे खरीदें टिकट?
IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने इसकी शुरुआत की है। जिसमें सफर के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए सीधे स्टेशन पर पहुंचें और टिकट खरीद लें। टिकट कई तरह से खरीद सकते हैं, एक तो स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर लिया जा सकता है। अगर समय बचाना चाहते हैं तो यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप से भी टिकट लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र से भी ट्रेन का टिकट मिल सकता है।
क्या मिलेंगी सुविधाएं?
IRCTC की अनरिजर्व ट्रेनों में कई यात्रियों को कई सुविधाएं मिल जाएंगी। इसमें आपको ई-कैटरिंग की सेवा भी मिलेगी, जिसमें यात्रा के दौरान अपनी पसंद का खाना ऑनलाइन मंगा सकते हैं। रेल कनेक्ट ऐप में यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। आस्क दिशा चैटबोट जोकि एक यह AI चैटबोट है, इसमें आपकी यात्रा से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा अगर यात्री को पसंद की सीट नहीं मिली है तो वह वैकल्पिक ट्रेनें चुन सकता है।
ये भी पढ़ें: हवाई सफर करने वालों ने 17 नवंबर को बनाया रिकॉर्ड, एक दिन के आंकड़े चौंकाने वाले