Investment Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी रिटर्न के पीछे भागते रहते हैं। अगर हमारे कोशिश सही दिशा में होती है तो हम अच्छा रिटर्न पा लेते हैं। पर अगर जानकारी के अभाव में हम आधी ही कोशिश कर पाए तो उसका कोई फायदा नहीं है। इसलिए कहीं पैसा लगाने से पहले हर एक बात को हमें जान लेना चाहिए कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल किया जाए। आज युवाओं के साथ सभी लोग शेयर मार्केट की तरफ रुख कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि बैंक के साथ इस तरफ से भी कुछ पैसा बनाया जाए। तो चलिए आपको बताते हैं कि शेयर मार्केट के जरिए कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाया जा सकता है। साथ में भारी भरकम नुकसान से बचा जा सकता है।
अपने गोल को समझें
शेयर मार्केट में आने से पहले अपने गोल को समझें कि आखिर क्यों आप इस तरफ अपना रुख कर रहे हैं। मान लीजिए आपको 5 साल के बाद कार लेने का प्लान है। कार की कीमत 10 लाख है। तो 10 लाख के हिसाब से अपने स्टॉक्स का सलेक्शन करें।
स्टॉक लेने से पहले पढ़ लें उसका पूरा इतिहास
जब भी आप किसी कंपनी का स्टॉक लें, उससे पहले उसका सारा इतिहास पढ़ लें। साथ में ये भी जान लें कि आगे भविष्य के लिए इस स्टॉक की क्या प्लानिंग रहने वाली है। जब सब सही लगे तभी स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें।
पहली बार ना करें ज्यादा निवेश
अमूमन देखा जाता है कि लोग पहली ही बार में बड़ा निवेश कर देते हैं। दरअसल इस आदत से बचना चाहिए। अगर पहली बार निवेश कर रहे हैं तो 4 या 5 हजार से छोटी शुरुआत कर सकते हैं। और जब महारथी हो जाएं तो एक अच्छा खासा निवेश किया जा सकता है।
नुकसान के लिए रहें हरदम तैयार
देखिए साफ सीधा फंडा है, रिस्क लेंगे तभी कुछ पाएंगे। और किस कंपनी का अगला घंटा कैसा रहेगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए हो सकता है कि लगातार आप प्रॉफिट बना रहे हों और फिर नुकसान होना शुरु हो जाए। इसलिए इस बात के लिए तैयार रहें।
फ्री की सलाह मतलब फ्री में अपना नुकसान
भाई ये स्टॉक मस्त है। ले ले, मुनाफा ही मुनाफा होगा। आप आ गए लालच में, और 50 रुपए के स्टॉक के ले लिए 1000 शेयर। यानी 50 हजार लगा दिए। पता चला कि दो दिन बाद वहीं स्टॉक 25 का रह गया। इसलिए अपना दिमाग लगाएं। साथ में इन पैनी स्टॉक्स से बचकर रहें।