---विज्ञापन---

SCSS, सुकन्या योजना समेत अन्य छोटी बचत स्कीम पर ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी, केंद्र ने 70 बीपीएस तक बढ़ाए रेट

Small savings schemes interest rates: वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान केंद्र सरकार ने 31 मार्च को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, और सभी डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट सहित विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में वृद्धि की है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 31, 2023 18:22
Share :
modi or paise

Small savings schemes interest rates: वित्तीय वर्ष 2023-24 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान केंद्र सरकार ने 31 मार्च को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, और सभी डाकघर फिक्स्ड डिपॉजिट सहित विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में वृद्धि की है। हालांकि, सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) योजना के लिए ब्याज दर को 7.1 प्रतिशत पर ही अपरिवर्तित रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया।

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मंत्रालय ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 70 आधार अंकों (एक प्रतिशत अंक 100 बीपीएस के बराबर है) तक की बढ़ोतरी की है।

---विज्ञापन---

अगले महीने से नई ब्याज दरों पर एक नजर

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.2 प्रतिशत, किसान विकास पत्र के लिए 7.2 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत कर दी गई है। सरकार ने पिछली तिमाही में एक, दो, तीन और पांच साल की एफडी पर भी ब्याज दर 6.6 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 7.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत, 6.9 प्रतिशत, 7.0 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत क्रमशः कर दी है।

मासिक आय खाता योजना के लिए ब्याज दर भी मौजूदा 7.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत कर दी गई है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए ब्याज दर 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दी गई है।

---विज्ञापन---

साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना धारकों को अब 7.6 फीसदी से 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा। सरकार ने पिछले नौ महीनों में तीसरी बार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। अभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 4 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 31, 2023 06:22 PM
संबंधित खबरें