---विज्ञापन---

IndiGo Airlines: ‘वेब चेक-इन अनिवार्य नहीं, लेकिन…’, पेड सीट चुनने की शिकायत पर इंडिगो की सफाई

IndiGo statement on web check in : इंडिगो ने रविवार को एक बयान में कहा कि वेब चेक-इन एक अनिवार्य आवश्यकता नहीं है, लेकिन यात्रियों के लिए परेशानी न हो इसके लिए इसकी सलाह दी जाती है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 29, 2023 20:17
Share :

IndiGo statement on web check in : काफी समय से शिकायत आ रही थीं कि इंडिगो पेड सीट चुनने के लिए मजबूर करता है। इस पर इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि हालांकि यह एक अनिवार्य आवश्यकता नहीं है, लेकिन यात्रियों के लिए परेशानी न हो इसके लिए वेब चेक-इन की सलाह दी जाती है। बता दें कि यह बयान, यात्रियों की बढ़ती शिकायतों के बीच आया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिगो ने लिखा, वेब चेक-इन एक अनिवार्य आवश्यकता नहीं है, हालांकि, हम अपने ग्राहकों को पहले से वेब चेक-इन करने की सलाह देते हैं जिससे उन्हें परेशानी न हो।


एयरलाइंस को देना होगा जवाब

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, लगभग आधी शिकायतें टिकट रद्द होने के बाद रिफंड न मिलने और मुफ्त वेब चेक-इन के बावजूद हर सीट को भुगतान के रूप में दिखाने सहित अन्य से संबंधित हैं, जिसके लिए एयरलाइंस को 4 नवंबर को बैठक के लिए बुलाया है। उनका कहना है कि हम फेयर स्ट्रक्चर में कोई दखल नहीं दे रहे हैं, लेकिन कोई एयरलाइन मुफ्त वेब चेक-इन का वादा करती है, तो वह किसी यात्री को सशुल्क सीट चुनने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है, इसलिए हम इस मामले की जांच करेंगे।

लोगों ने पूछे सवाल

इंडिगो की पोस्ट में एक यूजर ने पूछा, यदि ऐसा है तो फिर आप लोग वेब चेक इन अनिवार्य मेल क्यों भेजते हैं और सीटों के लिए शुल्क क्यों लेते हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, आप किस तरह की सेवाएं दे रहे हैं, यदि आप टिकट बुक करते समय पैसे खो देते हैं, तो हमें खोए हुए पैसे वापस पाने के लिए संघर्ष करना होता है।

First published on: Oct 29, 2023 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें