Indian Stock Market: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जब से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और एक पेनल्टी लगाने की घोषणा की है, तब से ही भारत के बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग ही गिरावट के साथ हुई, जिसमें सेंसेक्स 545 अंक और निफ्टी 160 अंक तक नीचे लुढ़क गया है।
शेयर बाजार की शुरुआत
गुरुवार की सुबह जैसे ही भारतीय शेयर बाजार खुला, उसके आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया। भारतीय शेयर बाजार के दोनों खास इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty 50 की शुरुआत रेड लाइन के साथ हुई। जहां Nifty 50 सुबह 9.17 बजे तक 0.66% गिर गया और 24,699.1 अंक पर पहुंच गया, वहीं Sensex में 0.71% गिरावट हुई और वह 80,888.01 अंक पर आ गया। इसके अलावा, खास 16 सेक्टरों को भी आज बाजार खुलते ही नुकसान का सामना करना पड़ा। साथ ही स्मॉल-कैप और मिड-कैप के हर एक शेयर में करीब 1.25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
#Trump is trying to act like a hero, because he knows the final nail in the dollarization coffin might be hammered by India’s rising economic power. 🇮🇳#DeDollarization #IndiaEconomy #Trump #BRICS #GlobalShift pic.twitter.com/BLHCnhVocS
— Vivek Singh(SEBI Registered RA) (@ViveKSingh_DC) July 31, 2025
यह भी पढ़ें: भारत ने पहली बार चीन को पछाड़ा, बना अमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति के वाला देश
ट्रंप टैरिफ से निवेशकों में डर का माहौल
शेयर बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। बाजार खुलने के पहले 10 मिनट में ही निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं, इस गिरावट के कारण BSE में लिस्टेड कंपनियों की टोटल मार्केट कैपिटल वैल्यू 452 लाख करोड़ रुपये से घटकर 449 लाख करोड़ रुपये रह गई है। इससे स्मॉल और मीडियम कारोबारियों को भी नुकसान की मार लगी है। मालूम हो कि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने ये ऐलान किया है कि 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी लगेगी, तब से ही निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है।