Indian Railways Rules: कभी न कभी ऐसा समय आता है, जब हमें तुरंत किसी कारण यात्रा पर निकलना पड़ता है। ऐसे में ट्रेन की टिकट को लेकर सोचना पड़ता है। कई बार देखा गया कि व्यक्ति बाहर तो चला गया, लेकिन वापस आना है और ट्रेन में अपनी सीट बुक नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको ऐसे में भारतीय रेलवे के कुछ रूलों को जानना चाहिए। आपको बता दें कि कभी अचानक यात्रा करनी पड़े और आपके पास टिकट न हो तो आप बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं।
पहले ऐसे तत्काल टिकट बुकिंग रूल्स के तहत ही संभव था, लेकिन उसमें भी टिकट पाना जरूरी नहीं है। ऐसे में आपके लिए रेलवे के एक खास नियम को जानना बेहद जरूरी है। इस सुविधा के तहत अब आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं।
और पढ़िए – E-Shram Card: आप भी उठाना चाहते हैं ई-श्रम योजना का लाभ, तो तुरंत करें ये काम
ट्रेन में ही बनवाएं टिकट
रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं। ऐसे में आप बाद में ही ट्रेन में टिकट चेकर के पास जाकर आराम से टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम रेलवे ने ही बनाया है।
इसमें आपको बस करना ये है कि आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा। फिर टीटीई आपके डेस्टिनेशन पॉइंट तक का टिकट क्रिएट करेगा।
कार्ड से भी कर सकते हैं पेमेंट
टिकट बनवाने के लिए आप टीटीई को कार्ड से भी भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर टीटीई आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है। लेकिन, यात्रा करने से नहीं रोक सकता।
अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको 250 रुपये पेनल्टी चार्ज के साथ यात्रा का पूरा किराया देकर टिकट बनवाना चाहिए। इसके अलावा एक नियम ये भी है कि अगर आपकी ट्रेन किसी वजह से छूट जाती है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता है। आप दो स्टेशनों बाद भी अपनी सीट ले सकते हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें