Puja Special Trains 2022: आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनके नाम होंगे- सुविधा पूजा स्पेशल और पूजा स्पेशल। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह मार्ग पर दो पूजा विशेष ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है।
सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन 2022 का समय, मार्ग, चलने की तिथियां:
सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 82311 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) 6 अक्टूबर (गुरुवार) को सियालदह से 23:50 बजे रवाना होकर 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
वापसी में सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन नं. 82312 (न्यू जलपाईगुड़ी – सियालदह) 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को 12:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान कर एक ट्रिप के लिए चलेगी और उसी दिन 23:35 बजे सियालदह पहुंचेगी।
पूजा स्पेशल ट्रेन 2022 समय, मार्ग, चलने की तिथियां:
पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03129 (सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी) सभी गुरुवार को सियालदह से 23:50 बजे रवाना होकर 13 अक्टूबर से 24 नवंबर तक अगले दिन 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
वापसी में पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03130 (न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह) सभी शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:00 बजे रवाना होकर सात ट्रिप लेकर 14 अक्टूबर से 25 नवंबर तक उसी दिन 23:35 बजे सियालदह पहुंचेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई।
अभी पढ़ें – अवैध लोन ऐप्स को कहें bye, ऐप स्टोर के लिए भरोसेमंद लिस्ट तैयार करेगा केंद्र
दोनों पूजा विशेष ट्रेनों 2022 में 20 कोच होंगे और अप और डाउन यात्रा दोनों के दौरान बंदेल, अजीमगंज, मालदा टाउन और किशनगंज से होकर चलेंगी। इसमें 06 एसी थ्री टियर कोच, 12 स्लीपर क्लास कोच और 02 लगेज वैन होंगे।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें