---विज्ञापन---

Indian Railways: 2022 खत्म होने से पहले भारतीय रेलवे देगा यात्रियों को ये बड़ी सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा

Indian Railways: पश्चिम बंगाल को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 26, 2022 15:02
Share :

Indian Railways: पश्चिम बंगाल को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह बात कही। पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं को कवर करने के लिए लगभग 7.5 घंटे लगेंगे।

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआइ से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – शेयर बाजार गुलजार, आज के टॉप गेनर में अदानी इंटरप्राइजेज तो डा रेड्डी लैब पर दवाब

हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत टाइमिंग, रूट

  • राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी।
  • ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से चलकर दोपहर 1.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी।
  • एक घंटे का स्टॉपओवर होगा।
  • फिर दोपहर 2.30 बजे उत्तर बंगाल स्टेशन से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
  • यह कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी, जो पूर्वोत्तर का प्रवेश द्वार है। जबकि यह फ़्लैग ऑफ़ शेड्यूल के लिए एक अस्थायी समय है, मार्गों, स्टेशनों और समय के लिए एक विस्तृत सूची अभी भी प्रतीक्षित है।

और पढ़िए – आज का सरसों का भाव कितना है? यहां देखें- अलग-अलग मंडियों के रेट

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के लिए पीएम मोदी कोलकाता के दौरे पर होंगे। इस दौरान यह कार्य भी किया जाएगा।

भारत की सबसे तेज ट्रेनों के बारे में सब कुछ

भारत ने 2019 में अपनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई द्वारा विकसित ट्रेन में एक बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम है, जो जल्दी ट्रेन को उठाता है और स्पीड को कम करता है।

सभी कोच स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। कार्यकारी वर्ग में घूमने वाली कुर्सियां भी दी गई हैं।

और पढ़िए बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Dec 26, 2022 11:31 AM
संबंधित खबरें