India’s Richest Jeweller 2023: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे बड़ा ज्वैलर कौन है? जिसने अपने बिजनेस के लिए स्कूल तक छोड़ दिया था और आज 4.4 बिलियन डॉलर यानी 36,520 करोड रुपए का मालिक बन चुका है। साथ में फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर लिस्ट में 50 नंबर पर है नाम है जॉय अलुक्कास. जॉय अलुक्कास भारत के सबसे बड़े ज्वेलर हैं. जॉय अलुक्कास का वर्गीस अलुक्कास के बेटे हैं, जिन्होंने साल 1950 में अलुक्कास ज्वैलरी की शुरुआत केरल में की थी।
फैमली बिजनेस के लिए छोड़ दिया था स्कूल
अपने परिवार के सपने को आगे बढ़ाने के लिए जॉय ने साल 1987 में स्कूल छोड़ दिया था, जिससे वो ज्वेलरी का एक स्टोर अबू धाबी में शुरू कर सकें। आज फोर्ब्स की 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 50वें नंबर पर रखा है।
यह भी पढ़ें – सेकंड हैंड कार खरीदने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान
अबू धावी में खोला अपना ब्रांड
जय 1987 में अबू धाबी गए, जहां उन्होंने अपना पहला ब्रांड जॉय अलुक्कास शुरू किया। आज उसके 100 आउटलेट इंडिया के साथ साथ दूसरे देशों में फैले हुए हैं। इसके अलावा 9000 एम्पलाई इस ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस ग्रुप ने चेन्नई में विश्व का सबसे बड़ा गोल्ड ज्वेलरी रिटेल आउटलेट खोला है।
ऐसा है टर्नओवर और प्रॉफिट का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में जॉय अलुक्कास का टर्नओवर 14513 करोड़ रहा। वहीं नेट प्रॉफिट 899 करोड़ था। ये सभी भारत के आंकड़े हैं।
फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे आगे
फोर्ब्स की लिस्ट की बात करें तो मुकेश अंबानी 92 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ नंबर एक ही पोजीशन पर हैं। वहीं इसके बाद गौतम अडानी 68 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि पिछले साल गौतम अडानी नंबर एक थे।










