---विज्ञापन---

ITR Filing: ऑफिस से नहीं मिला Form 16A? तो यहां से मिनटों में करें डाउनलोड; जानें आसान प्रोसेस

ITR Filing 2024: क्या अभी तक आपको ऑफिस से Form 16A नहीं मिला है? आईटीआर जल्दी भरना चाहते हैं? तो आप घर बैठे आसानी से फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 18, 2024 07:24
Share :
Form-16A Download Process
कैसे करें फॉर्म 16ए डाउनलोड

Income Tax Return Filing 2024: आईटीआर फाइल करने के लिए क्या आप भी टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स फॉर्म (TDS Form) या फॉर्म 16ए का इंतजार कर रहे हैं? जुलाई का महीना लगभग आधा समाप्त हो गया है और अभी तक आपके ऑफिस से आपको फॉर्म-16 (Form-16) नहीं मिला है? 31 जुलाई से पहले आप भी अपना टीडीएस का काम निपटा चाहते हैं? टैक्सपेयर टैक्स डिडक्शन के लिए अगर आपको भी टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) यानी फॉर्म-16 का इंतजार है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की ओर से जमा की जाने वाले टीडीएस राशि का फॉर्म 16ए आप आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। अगर ऑफिस की तरफ से फॉर्म 16ए नहीं मिला है तो आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे कर सकते हैं घर बैठे फॉर्म 16ए डाउनलोड?

फॉर्म 16ए को डाउनलोड करके आप आसानी से आईटीआर फाइल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास बैंकिंग सुविधा का होना जरूरी है। अगर आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक में है तो आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे फॉर्म-16ए को डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download Form-16A via SBI Website?

  1. सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां आपको यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  3. होम पेज पर ‘My Certificates’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  4. यहां आपको ‘e-Services’ का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनें।
  5. ‘Interest Certificate on Deposit A/Cs’ का ऑप्शन शो होगा, उसे चुनें।
  6. फाइनेंशियल ईयर (2023 से 2024) को चुनने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद Form-16A को डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ ऑप्शन होगा, क्लिक करके आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Income Tax: बजट में इस बार लगेगी लॉटरी! इन 5 बदलावों पर रहेगी नजर

How to Download Form-16A via ICICI Bank Website?

  1. सबसे पहले ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  2. यहां अपनी आईडी पासवर्ड को एंटर करके लॉगिन करें।
  3. इसके बाद ‘Tax Centre’ के ऑप्शन पर जाएं।
  4. यहां आपको ‘Payments and Transfer’ का ऑप्शन मिलेगा।
  5. नया होम पेज खोलें और फिर टीडीएस सर्टिफिकेट का ऑप्शन चुनें।
  6. इसके लिए पैन कार्ड की जानकारी एंटर करें, सबमिट बटन दबाएं।
  7. इसके बाद आप Form-16 A को डाउनलोड कर सकेंगे।

Form-16A Download Process via HDFC Bank Website?

  1. सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. बैंकिंग सर्विस के लिए आईडी-पासवर्ड को एंटर करें।
  3. लॉगिन के बाद ‘Enquire’ ऑप्शन में ‘TDS Enquiry’ को चुनें।
  4. यहां फाइनेंशियल ईयर चुनें और फिर आप फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- पहली बार रिटर्न फाइल करने वाले इन 5 बातों का रखें ध्यान

यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म 16ए

ऊपर बताए गए बैंकों के अलावा आप अन्य बैंक की बैंकिंग सर्विस के माध्यम से भी फॉर्म 16ए डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके बैंक के पोर्टल पर फॉर्म 16ए को डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है तो आप TRACES पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर जाएं और वहां लॉगिन आईडी और पासवर्ड को एंटर करें। आईडी न होने पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करें और फिर आपको होम पेज पर टीडीएस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इस तरह से आप आसानी से फॉर्म 16ए को डाउनलोड कर सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 17, 2024 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें