---विज्ञापन---

Finance Tips: ATM की नहीं होगी जरूरत, आधार कार्ड के जरिए भी निकल सकेंगे कैश पैसे

Finance Tips: आप अपने आधार कार्ड के जरिए आसानी से कैश निकाल सकते हैं। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 19, 2024 23:03
Share :
आधार कार्ड
आधार कार्ड

Finance Tips: त्योहारों के सीजन में हम शॉपिंग के लिए अब ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। मगर फिर भी हमें कभी-कभी कैश पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में आम तौर पर लोग एटीएम कार्ड या बैंक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना एटीएम केवल अपने आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। जी हां नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम( AEPS )कहा जाता है।

यहां हम आपको इस तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आने वाले समय में आप इसका इस्तेमाल कर सकें। बता दें कि आधार हमारे लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसको सरकारी और बैंकिंग के कामों में इस्तेमाल किया जाता है।

---विज्ञापन---

क्या है AEPS ?

इस सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में जानने से पहले आपको इस सिस्टम के बारे में जानना होगा। इस सिस्टम की मदद से कस्टमर्स अपने  आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके अलग-अलग बैंक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते  हैं। आप इसके माइक्रो-एटीएम और दूसरे बैंकिंग एजेंट्स पर कैश विड्रॉल, बैलेंस चेकिंग और फंड ट्रांसफर जैसे सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

aadhaar card से कैसे निकाले पैसे

aadhaar card से कैसे निकाले पैसे

यह भी पढ़ें- GST Rate Cut Off: इन प्रोडक्ट पर 5% हो सकता है जीएसटी, हाई-एंड रिस्ट वॉच और जूतों पर बढ़ेंगे रेट

---विज्ञापन---

आधार कार्ड से कैसे निकाले पैसे?

  • अगर आप आधार के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें कि इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  • इसके लिए आपको आसपास के बैंकिंग एजेंट या माइक्रो-एटीएम  पर जाना होगा, जहां AEPS की सुविधा होनी चाहिए।
  • बता दें कि ये सुविधा आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों, बैंकिंग आउटलेट या मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज में मिलती है।
  • अब माइक्रो-एटीएम पर अपना आधार नंबर डालें और ट्रांजेक्शन को बेहतर करने के लिए जानकारी को दोबारा चेक करें। इसके
  • इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें।
  • अब आपक सिस्टम कई अलग ऑप्शन दिखाएगा, जिसमें से आप कैश विड्रॉल का ऑप्शन चुनें
  • इसके बाद अमाउंट डाले और पैसे विड्रॉ करने के लिए यह अमाउंट आपके अकाउंट से कट जाता है।
  • ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद एजेंट आपको  पैसे दे देंगे और आपके मोबाइल पर एक मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि की जाएगी।
  • बता दें कि आप केवल 10000 रुपये से 50000 रुपये तक अमाउंट निकाल सकते हैं। 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 19, 2024 11:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें