Change UPI ID In Paytm Process: बीते कई दिनों से पेटीएम सुर्खियों में बना हुआ है। देशभर में लाखों लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा इसके पेमेंट्स बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया था। बुरी खबरों के बीच पेटीएम पर स्पेशल फैसिलिटी शुरू हुई है जिससे यूजर्स का काफी काम आसान हो जाएगा।
Paytm!🚀 Bharat ka favourite payment app. Ab, 4 banks ke saath aur bhi behtar
---विज्ञापन---Paiye Rs 100 cashback Paytm app se UPI payment karne par. Offer ke liye, QR code scan karein: https://t.co/OfaZfxDRfN@TheOfficialSBI @YESBANK @AxisBank @HDFC_Bank pic.twitter.com/XL87ClPFPa
— Paytm (@Paytm) May 6, 2024
---विज्ञापन---
आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद से पेटीएम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण से कंपनी को अपनी फास्टैग सेवा भी बंद करनी पड़ी। हालांकि, पेटीएम को थर्ड-पार्टी एग्रीगेटर के तौर पर काम करने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। यह सर्विस भारत में Google Pay और WhatsApp Pay द्वारा दी जाती है। इस बदलाव की वजह से यूजर्स की मौजूदा @paytm UPI आईडी अवेलेबल नहीं होगी इसलिए माइग्रेशन पर उन्हें नई आईडी पर स्विच करना होगा।
इस बीच अगर आप यह बदलाव होने का इंतजार कर रहे हैं या किसी वजह से ऑटो-माइग्रेशन नहीं हुआ है। अब आप इसे अपने फोन पर ऐप में मैन्युअल तरीके से भी स्विच कर सकते हैं।
Paytm पर UPI ID कैसे बदलें?
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बाकी बैंकों के माध्यम से संचालन की मंजूरी मिलने के बाद यूजर्स को अपनी यूपीआई आईडी बदलने का ऑप्शन दिया गया है। जानें फोन से कैसे बदलें पेटीएम यूपीआई आईडी?
- सबसे पहले फोन में Paytm ऐप खोलें।
- अपने प्रोफाइल अकाउंट पर क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करने पर UPI और पेमेंट सेटिंग्स पर टैप करें।
- स्क्रीन के टॉप पर आपके अकाउंट के लिए UPI आईडी दिखेगी।
- अपने बैंक अकाउंट के लिए अवेलेबल अलग-अलग UPI आईडी देखने के लिए ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करें।
- सबसे ऊपर प्राइमरी UPI ID दिखेगी। यह आईडी उन लोगों को दिखाई देती है जिन्हें आप पेमेंट करते हैं।
- उसके नीचे आपको बाकी UPI आईडी दिखेंगी।
- अलग-अलग बैंकों से जारी की गई यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने के लिए एक्टिवेट पर क्लिक करें।
- यूपीआई आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से SMS वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके सर्टिफाइड किया जाएगा।
- इसके बाद आप पेटीएम पर पेमेंट करने के लिए नई यूपीआई आईडी का यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में नौकरी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: IIT के छात्रों को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? भारत में कुछ ऐसे हैं हालात