---विज्ञापन---

HDFC bank ने 15 दिनों में दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट दरें बढ़ाईं, जानिए- बढ़ी हुई एफडी दरों के बारे में

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक ने इस महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक द्वारा एफडी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि के बाद नई ब्याज दरें 26 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं। अभी पढ़ें – 7th Pay Commission: DA में बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्टर होगा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 27, 2022 11:44
Share :
HDFC share

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक ने इस महीने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में फिर से बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी बैंक द्वारा एफडी ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि के बाद नई ब्याज दरें 26 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं।

अभी पढ़ें 7th Pay Commission: DA में बढ़ोतरी के बाद फिटमेंट फैक्टर होगा मालामाल, वेतन में होने जा रही है इतनी बढ़ोतरी

---विज्ञापन---

2 करोड़ रुपये से कम की FD बैलेंस के लिए, ये दरें लागू हुई हैं। एचडीएफसी बैंक द्वारा दी जाने वाली 61 और 89 महीनों के बीच की एफडी पर ब्याज दर 4 से बढ़कर 4.50 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि इससे पहले बैंक ने 11 अक्टूबर को एफडी की दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी।

एचडीएफसी बैंक अब 90 दिनों से लेकर छह महीने तक की सावधि जमा पर 4.25 फीसदी के मुकाबले 4.50 फीसदी की ब्याज दर देगा। भविष्य में, 6 महीने और एक दिन से लेकर 9 महीने तक की FD पर 5 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत तक की आय होगी, और 9 महीने और एक दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि वाली FD अब से 5.50 प्रतिशत अर्जित करेंगी।

---विज्ञापन---

एक साल से पंद्रह महीने की FD टेन्योर पर अब 6.10 फीसदी की कमाई होगी। 15 महीने से 2 साल से कम की FD पर कमाई 6.15 फीसदी है। बढ़ोतरी के बाद एक दिन से लेकर पांच साल तक की एफडी पर 6.25 फीसदी की आय होगी। बैंक ने पांच से दस साल के लिए ब्याज दर को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.20 फीसदी कर 20 आधार अंक कर दिया है। दो दिन में SBI उत्सव स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम खत्म हो जाएगी। एचडीएफसी बैंक 26 अक्टूबर से अपने फिक्स्ड रेट डिपॉजिट में इजाफा करेगा।

अभी पढ़ें Diwali 2022: अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी थी ऐसी दीवाली, खूब हुआ कारोबार, सोने की बिक्री में हुई इतनी बढ़ोतरी

एचडीएफसी बैंक ने अक्टूबर में बढ़ाई एफडी दरें, यहां देखें:

  • 7 – 14 दिन: 3.00%
  • 15 – 29 दिन: 3.00%
  • 30 – 45 दिन: 3.50%
  • 46 – 60 दिन: 4.00%
  • 61-89 दिन: 4.50%
  • 90 दिन <= 6 महीने 4.50%
  • 6 महीने 1 दिन <= 9 महीने 5.25%
  • 9 महीने 1 दिन से <1 साल 5.50%
  • 1 साल से 15 महीने 6.10%
  • 15 महीने से <18 महीने 6.15%
  • 18 महीने से <21 महीने 6.15%
  • 21 महीने से 2 साल 6.15%
  • 2 साल 1 दिन – 3 साल 6.25%
  • 3 साल 1 दिन से 5 साल 6.25%
  • 5 साल 1 दिन से 10 साल 6.20%

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 26, 2022 04:28 PM
संबंधित खबरें